अपडेटेड 26 February 2024 at 20:47 IST

Paytm को लगा बड़ा झटका, फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने पेटीएम बैंक चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा

Vijay Shekhar Sharma resigned : विवादों के बीच Paytm के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने पेटीएम बैंक के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।

Follow : Google News Icon  
Vijay Shekhar Sharma, CEO and Founder, Paytm
विजय शेखर शर्मा | Image: Republic

Vijay Shekhar Sharma resigned : Paytm के फाउंडर और पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm Payments Bank) के को-फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने बोर्ड का पुनर्गठन किया है। One97 कम्यूनिकेशन लिमिटेड ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बोर्ड से अपने नॉमिनी को वापस लेने का फैसला किया है।

PPBL ने बोर्ड का पुनर्गठन किया है। जिसमें पूर्व सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अध्यक्ष श्रीनिवासन श्रीधर, सेवानिवृत्त IAS देबेंद्रनाथ सारंगी, बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व कार्यकारी निदेशक अशोक कुमार गर्ग और सेवानिवृत्त IAS श्रीमती रजनी सेखरी सिब्बल बोर्ड में शामिल हुए हैं।

वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (OCL) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक बोर्ड से अपना नामांकन वापस ले लिया और विजय शेखर शर्मा ने ऑन-कार्यकारी अध्यक्ष और बोर्ड सदस्य के रूप में पद छोड़ दिया, पीपीबीएल के भविष्य के व्यवसाय का नेतृत्व एक पुनर्गठित बोर्ड द्वारा किया जाएगा।

जल्द होगी नए अध्यक्ष की नियुक्ति 

ओसीएल ने केवल स्वतंत्र और कार्यकारी निदेशकों वाले बोर्ड को चुनने के पीपीबीएल के कदम का समर्थन किया है। कंपनी को अलग से सूचित किया गया है कि विजय शेखर शर्मा ने भी इस परिवर्तन को सक्षम करने के लिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही एक नए अध्यक्ष की नियुक्ति की प्रक्रिया भी जस्द शुरू होगी।

Advertisement

ये भी पढ़ें: 'बड़े मियां छोटे मियां' के प्रमोशन में मची भगदड़, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ देखकर भीड़ हुई बेकाबू

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 26 February 2024 at 20:27 IST