अपडेटेड 2 May 2025 at 07:22 IST
ISI के लिए जासूसी करने वाला पठान खान जैसेलमेर से गिरफ्तार, 2013 में गया था पाकिस्तान; ली ट्रेनिंग और फिर...
साल 2013 में पठान खान पाकिस्तान गया था। इसी दौरान वह ISI के अधिकारियों के संपर्क में आया और उसने पैसों के लालच में पाकिस्तान में जासूसी की ट्रेनिंग ली।
- भारत
- 3 min read

Rajasthan News: पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने वाला पठान खान नाम का एक आरोपी गिरफ्तार हुआ है। राजस्थान इंटेलिजेंस ने जैसलमेर के रहने वाले शख्स को गिरफ्तार किया। पठान खान को वैसे तो एक महीने पहले हिरासत में लिया गया था। तब से उससे पूछताछ हो रही थी। इसके बाद गुरुवार (1 मई) को उसकी औपचारिक रूप से गिरफ्तारी हुई।
साल 2013 में पठान खान पाकिस्तान गया था। इसी दौरान वह ISI के अधिकारियों के संपर्क में आया और उसने पैसों के लालच में पाकिस्तान में जासूसी की ट्रेनिंग ली।
पैसों के लालच में आकर की जासूसी
पठान खान की गिरफ्तारी को लेकर एक आधिकारिक प्रेस नोट भी जारी किया गया। इसमें बताया, "राजस्थान इंटेलिजेंस ने पाकिस्तान की ISI के लिए जासूसी करने वाले जैसलमेर के रहने वाले पठान खान को गिरफ्तार किया है। जयपुर के राज्य विशेष शाखा की ओर से पाकिस्तानी गुप्तचर एजेंसियों द्वारा राज्य में की जाने वाली जासूसी गतिविधियों पर निगरानी रखी जाती है। इसी क्रम में जैसलमेर जिले के सामरिक महत्व से अति संवेदनशील अंतराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र की निगरानी के दौरान जीरो आरडी मोहनगढ़, जैसलमेर निवासी पठान खान की गतिविधियां संदिग्ध पाई गई।"
ISI को भेज रहा था सीक्रेट जानकारी
नोट में आगे बताया, "पठान खान साल 2013 में पाकिस्तान गया था। वहां पाक खुफिया एजेंसी के अधिकारियों के सम्पर्क में आया। धन का प्रलोभन दिए जाने पर पाकिस्तान में जासूसी का प्रशिक्षण प्राप्त किया। 2013 के बाद भी पठान खान पाकिस्तान जाकर पाक खुफिया एजेंसी के अधिकारियों से मुलाकात करता रहा। धन के प्रलोभन में आकर पाक हैण्डलर से मुलाकात के दौरान और सोशल मीडिया के जरिए जैसलमेर अंतराष्ट्रीय सीमा की संवेदनशील एवं गोपनीय सूचनाएं उन्हें निरन्तर साझा कर रहा था।"
Advertisement
ISI अधिकारियों को दी भारतीय सिम
बताया गया कि पठान खान द्वारा पाक खुफिया अधिकारियों को जासूसी उपयोग हेतु भारतीय सिम भी उपलब्ध करवाई गई है। इसकी एवज में पठान खान को ISI द्वारा विभिन्न माध्यमों से धन उपलब्ध करवाया जा रहा था। पूछताछ में इन तथ्यों की पुष्टि होने पर पठान खान के खिलाफ सरकारी गोपनीयता अधिनियम, 1923 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मामले को लेकर एडीजी संजय अग्रवाल ने कहा कि पठान खान से पूछताछ अभी भी चल रही है। उम्मीद है इससे देश की सुरक्षा से जुड़े और भी कई अहम सुराग सामने आ सकते हैं। फिलहाल पठान खान को जयपुर लाया गया है। यहां इंटेलिजेंस और सुरक्षा एजेंसियों की ज्वाइंट टीम उससे पूछताछ करेगी।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 2 May 2025 at 07:22 IST