Published 07:12 IST, September 5th 2024
दिल्ली एयरपोर्ट के बाहर विमान के इंजन का हिस्सा मिला, डीजीसीए ने दिए जांच के आदेश
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने दिल्ली हवाई अड्डे के बाहर विमान के इंजन का हिस्सा मिलने की घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
Aircraft | Image:
Pexels
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने दिल्ली हवाई अड्डे के बाहर विमान के इंजन का हिस्सा मिलने की घटना की जांच के आदेश दिए हैं। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि धातु का यह टुकड़ा हवाई अड्डे पर सोमवार को आपातकालीन स्थिति में उतरने वाले एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान का हो सकता है। लेकिन एयरलाइन ने कहा कि वह अभी इस बात की पुष्टि नहीं कर सकती कि धातु के टुकड़े उसके विमान के थे या नहीं।
मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। एक सूत्र ने बताया कि ये हिस्से संभवतः किसी विमान के इंजन के टूटे हुए ‘ब्लेड’ के हैं।
Updated 07:12 IST, September 5th 2024