अपडेटेड 8 February 2024 at 16:54 IST

'तुम्हें CM बनाना मुश्किल है...आपके पीछे कोई मालदार आदमी नहीं', जब खड़गे ने सुनाई देवेगौड़ा की कहानी

मल्लिकार्जुन खड़गे कर्नाटक के आते हैं और एचडी देवेगौड़ा का भी ताल्लुक उसी राज्य से है। सदन में खड़गे कर्नाटक की सियासत की ही बात कर रहे थे।

Follow : Google News Icon  
Mallikarjun Kharge and HD Deve Gowda
मल्लिकार्जुन खड़गे और एचडी देवेगौड़ा | Image: Sansad TV

Mallikarjun Kharge Vs HD Deve Gowda: संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा में 68 सदस्यों की विदाई पर शुभकामनाएं देने का मौका था। शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी और फिर राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बोलने के लिए खड़े हुए। फरवरी से मई महीने के बीच सेवानिवृत्त हो रहे राज्यसभा सदस्यों की बात करते-करते खड़गे ने सदन में पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा के मुलाकात का एक किस्सा सुनाया। ये पुराना किस्सा मौजूदा वक्त में एचडी देवेगौड़ा के ऊपर एक तंज था।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने पहले अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया, क्योंकि नरेंद्र मोदी ने सदन में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की सराहना की थी। इस पर खड़गे ने कहा कि अच्छे कामों की तारीफ और कमियों को उजागर करने का क्रम चलते रहना चाहिए।

देवेगौड़ा से खट्टी मीठी बातों का जिक्र

इसी बीच खड़गे ने एचडी देवेगौड़ा के साथ खट्टी मीठी बातों का जिक्र किया। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, 'यहां हम लोग लड़ते रहते हैं, लेकिन बाहर हम बहुत से लोग आपस में मिलते रहते हैं, बात करते रहते हैं। हालांकि वहां गुस्सा नहीं रहता है। कुछ लोग ऐसे हैं कि उनको हर समय गुस्सा रहता है। यहां देवगौड़ा जी हैं, मैं बहुत लड़ता था उनके खिलाफ। मैंने कांग्रेस नहीं छोड़ी थी और उन्होंने जनता पार्टी नहीं छोड़ी। हमेशा हमारी टक्कर चलती रहती थी।'

मल्लिकार्जुन खड़गे और एचडी देवेगौड़ा (Image: Sansad TV)

मल्लिकार्जुन खड़गे कर्नाटक के आते हैं और एचडी देवेगौड़ा का भी ताल्लुक उसी राज्य से है। सदन में खड़गे कर्नाटक की सियासत की ही बात कर रहे थे।

Advertisement

मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक कहानी सुनाई

खड़गे ने एक कहानी सुनाई और बताया, " उन्होंने (एचडी देवेगौड़ा) एक बार अपने जन्मदिन पर मुझसे कहा था- तुम्हारे हाथ से सरकार चलाना बड़ा मुश्किल हैं, क्योंकि तुम्हारे पास कोई पैसे वाला व्यक्ति नहीं है। इसलिए गठबंधन करना मुश्किल होगा। आपके पीछे कोई बड़ा मालदार आदमी नहीं है, इसलिए अच्छा होगा कि मैं आपके दोस्त को मुख्यमंत्री बनाउंगा।'

आगे बढ़ते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'मेरे को कोई मालदार व्यक्ति नहीं मिला सपोर्ट करने के लिए, इसलिए बाद में उन्होंने दूसरे को सीएम बनाया।'

Advertisement
जब राज्यसभा में एचडी देवेगौड़ा पर तंज कस रहे थे मल्लिकार्जुन खड़गे (Image: Sansad TV)

यह भी पढ़ें: जया बच्चन को क्यों बात-बात पर आता है गुस्सा, राज्यसभा में किया खुलासा

मोदी की तारीफ को लेकर देवेगौड़ा पर चुटकी ली

मल्लिकार्जुन खड़गे ने पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा पर चुटकी भी ली। खड़गे ने हाल ही में पीएम मोदी की देवेगौड़ा से हुई मुलाकात का जिक्र किया और कहा कि इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री ने वर्तमान प्रधानमंत्री की जो तारीफ की है वह आश्चर्यचकित करने वाली है।

खड़गे कहते हैं, "मुझे रंज है कि सारी जिंदगी उन्होंने सेकुलरिज्म, सोशलिज्म, फार्मर एजुकेशन की बातें की, लेकिन अचानक ऐसा क्या हुआ कि वो अब मोदी से गले मिल गए हैं। वो अब मोदी की तारीफ कर रहे हैं।'

इस बात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी खिलखिलाकर हंसने लगे। पूरे सदन में यही माहौल बन चुका था। खुद राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ भी मुस्कराते हुए दिखे।

खड़गे की बात सुनकर पूरा सदन हंस पड़ा। (Image: Sansad TV)

देवेगौड़ा ने पहले कभी किसी की तारीफ नहीं की: खड़गे

खड़गे ने कहा, ‘कभी किसी की तारीफ करने की उनकी (देवेगौड़ा) आदत ही नहीं है। मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि उन्होंने कैसे मोदी जी की तारीफ की। मैंने लंबे समय तक कर्नाटक में और यहां सदन में उनके साथ काम किया है। उन्होंने कभी किसी की तारीफ नहीं की। वो (देवेगौड़ा) कहते हैं कि मोदी अकेले प्रधानमंत्री हैं जो उन्हें प्यार करते हैं, अगर यही लव अफेयर पहले होता तो अच्छा था।’

यह भी पढ़ें: फंस गए Dheeraj Sahu? हेमंत सोरेन को गिफ्ट की थी BMW कार, अब ED ने पूछताछ के लिए बुलाया

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 8 February 2024 at 16:49 IST