अपडेटेड 29 January 2025 at 21:10 IST
मोहाली के पार्क ग्रेसियन हॉस्पिटल में रोबोटिक आर्थोप्लास्टी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ
ऑर्थोपेडिक केयर को बेहतर करने के उद्देश्य से पार्क ग्रेसियन अस्पताल ने अपने एडवांस रोबोटिक आर्थ्रोप्लास्टी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की घोषणा की है।
- भारत
- 2 min read

ऑर्थोपेडिक केयर को बेहतर करने के उद्देश्य से पार्क ग्रेसियन अस्पताल ने अपने एडवांस रोबोटिक आर्थ्रोप्लास्टी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की घोषणा की है। यह सेंटर जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी में क्रांति लाने के लिए डेडिकेटेड है, जो मरीजों को वर्ल्ड क्लास विशेषज्ञता के साथ नई तकनीक का इस्तेमाल कर इलाज मुहैया कराता है।
इस परिवर्तनकारी पहल का नेतृत्व डॉक्टर भानु प्रताप सिंह सलूजा कर रहे हैं। डॉक्टर सलूजा वर्ल्ड लेवल पर पहचान रखते हैं, वो एक फेमस ऑर्थोपेडिक सर्जन हैं और रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी में उनका नाम काफी आगे लिया जाता है। डॉक्टर सलूजा की विशेषज्ञता और मरीजों के प्रति प्रतिबद्धता ने उन्हें इस क्षेत्र में स्थापित किया है। उनके यहां होने से यह सेंटर अत्याधुनिक ऑर्थोपेडिक सॉल्यूशन चाहने वाले मरीजों के लिए आशा की किरण बन गया है।
रोबोटिक आर्थ्रोप्लास्टी सेंटर रोबोटिक तकनीक से जुड़ी लेटेस्ट प्रगति से लैस है जिसमें 3D विजुअलाइज़ेशन और संवर्धित वास्तविकता शामिल है, जिससे सर्जरी में सटीकता आती है। मरीज की सर्जरी कम समय में होती है, रिकवरी तेजी से होती है, कम से कम निशान आते हैं, अस्पताल में कम वक्त रहना पड़ता है और जल्दी ठीक होने की उम्मीद रहती है।
क्या होगा फायदा
Advertisement
इस रोबोटिक सेंटर के फायदों के बारे में बताते हुए डॉक्टर भानु प्रताप सिंह सलूजा ने कहा, ''यहां सर्जरी की बात नहीं है, बल्कि हमारा मकसद जीवन बदलना है। एडवांस रोबोटिक तकनीक के साथ, हम पहले से कहीं ज़्यादा तेज़, सुरक्षित और अधिक प्रभावी तरीके से जॉइंट रिप्लेसमेंट कर रहे हैं। यह सेंटर सर्जरी के क्षेत्र में क्रांतिकारी है। सर्जरी सिर्फ़ 10-12 मिनट में पूरी हो जाती है, जो बेजोड़ गति और दक्षता प्रदान करती है। स्टिच फ्री, कम से कम निशान और कैथेटर-फ्री रिकवरी होती है।
डॉक्टर सलूजा के बारे में
Advertisement
डॉक्टर सलूजा की योग्यता में एमबीबीएस, एमएस (ऑर्थो) और जर्मनी, यूके, स्कॉटलैंड व ऑस्ट्रेलिया से जॉइंट रिप्लेसमेंट में फेलोशिप शामिल हैं। रोबोटिक आर्थ्रोप्लास्टी में वो अग्रणी माने जाते हैं। डॉक्टर सलूजा की टेक्निक से मरीजों को बेस्ट रिजल्ट मिलता है। उनकी क्रांतिकारी ROBO SUITE तकनीक - जिसमें ROBO 3D, ROBO Eye और ROBO Arm शामिल हैं- अद्वितीय परिशुद्धता, गति और बेहतर रिजल्ट के साथ जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी को अंजाम देती है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 29 January 2025 at 21:10 IST