अपडेटेड 25 October 2024 at 20:02 IST

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान के खतरे के बीच सलमान की ढाल बने पप्पू यादव, मुंबई पहुंच बोले- मैं हूं ना…

बिहार के बेबाक नेता पप्पू यादव अकेले लॉरेंस बिश्नोई गैंग को खत्म करने के दावे को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं और अब उनका एक और बड़ा बयान सामने आया है।

Follow : Google News Icon  
pappu yadav big statement amid threat to salman khan life from lawrence bishnoi gang
सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान के खतरे के बीच पप्पू यादव का बड़ा बयान | Image: X/INSTAGRAM

Pappu Yadav big statement amid threat to Salman Khan Life: बिहार (Bihar) की राजनीति के बड़े चेहरे पप्पू यादव (Pappu Yadav) वैसे ही सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन जब से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) को लेकर उनका बयान वायरल हुआ है, वो लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। 

2024 लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha Election 2024) से पहले अपनी जन अधिकार पार्टी (Jan Adhikar Party) का कांग्रेस ( Congress ) में विलय कर इस पार्टी में शामिल हुए पप्पू यादव (Pappu Yadav)  को प्रखर नेता माना जाता है। वो हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी बात रखते हैं और इन दिनों सबसे बड़ा मुद्दा गैंगस्टर्स की ओर से हो रही हत्याएं हैं। अभी कुछ दिन पहले ही महाराष्ट्र (Maharashtra) के बड़े नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) ने ली थी। 

मूल रूप से बिहार (Bihar) के रहने बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की हत्या पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने दुख तो जताया ही था, लेकिन साथ ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) को भी आड़े हाथों लिया था। पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट के जरिए बिश्नोई गैंग (Bishnoi Gang) पर हमला बोला था। पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने बिश्नोई गैंग को दो टके का गैंग बताते हुए कहा था कि अगर कानून इजाजत दे तो 24 घंटे में इस अपराधी को खत्म कर दूंगा। 

पप्पू यादव (Pappu Yadav) लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के नेटवर्क खत्म कर देने के दावे को लेकर सुर्खियों में छाए ही हुए थे कि अब उन्होंने एक और बड़ा बयान दिया है। सब जानते हैं कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग हाथ धोकर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सलमान खान की जान के पीछे पड़ा है। बिश्नोई गैंग से जान के खतरे के बीच पप्पू यादव सलमान खान की ढाल बने हैं। 

Advertisement

मुंबई पहुंच पप्पू यादव की दो टूक

दरअसल पप्पू यादव कल गुरुवार को मुंबई पहुंचे थे। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर मुंबई जाने की जानकारी दी थी। कल ही उन्होंने मुंबई में स्वर्गीय बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी से मुलाकात की। 

Advertisement

पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर जीशान से मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- 

बिहार के मरहूम बेटे बाबा सिद्दीकी साहब के सुपुत्र जिशान जी से मिला। मैं हर परिस्थिति में उनके परिवार के साथ हूं। बाबा और उनके परिजनों को जल्द न्याय मिले। उनके हत्यारों और साजिशकर्ताओं का खात्मा हो। कानून संविधान से ऊपर कोई नहीं।

सलमान के सपोर्ट में कही बड़ी बात

बिहार के पूर्णिया से लोकसभा सांसद पप्पू यादव मुंबई में सलमान खान से भी मिलना चाहते थे, लेकिन सलमान के बिजी शेड्यूल के चलते वो नहीं मिल पाए, लेकिन पप्पू यादव ने मुंबई से जाते-जाते सलमान के सपोर्ट में बड़ी बात कह डाली। पप्पू यादव ने एक पोस्ट में लिखा- 

मुंबई से लौट रहा हूं। शहर से दूर शूटिंग में व्यस्त होने के कारण फिल्म अभिनेता सलमान खान जी से मुलाकात नहीं हो पाई। उन्हें भी आश्वस्त करना चाहता था मैं हूं ना! उनसे फोन पर लंबी बात हुई, वो निडर निर्भीक हैं। अपना काम और इंसानियत को पहली प्राथमिकता बताया। हर परिस्थिति में मैं साथ हूं। 

पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने फोन कॉल पर सलमान खान (Salman Khan) से लंबी बात होने का जिक्र किया। वहीं पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने सलमान से साफ कहा कि उन्हें डरने की जरूरत नहीं है, वो उनके साथ हैं। सलमान खान (Salman Khan) के पास पहले ही तगड़ी सिक्योरिटी थी, लेकिन NCP नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की हत्या के बाद उनकी सुरक्षा और टाइट कर दी गई है। 

ये भी पढ़ें- पहलवान से MLA बनीं विनेश फोगाट हरियाणा विधानसभा में पहुंचते ही गरजीं, बृजभूषण पर साधा निशाना

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 25 October 2024 at 20:02 IST