अपडेटेड 9 May 2025 at 02:22 IST
BIG BREAKING: बौखलाए पाकिस्तान ने जम्मू में की हमले की कोशिश, भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने किया नाकाम, बिजली बंद की गई
India Pakistan Tensions : बौखलाए पाकिस्तान ने अपनी कायरता दिखाते हुए जम्मू में हमले की कोशिश की है। भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने मिसाइलों को आसमान में ही मार गिराया है।
- भारत
- 2 min read

Operation Sindoor 2 : कायर पाकिस्तान ने भारतीय नागरिक ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की है। एक बार फिर अपनी कायरता का प्रमाण देते हुए पाकिस्तान ने जम्मू हवाई अड्डे को निशाना बनाने की कोशिश की है, लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने इस हमले को नाकाम कर दिया है। जम्मू एयरपोर्ट के पास धमाके की आवाज सुनाई दी है। भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने मिसाइलों को मार गिराया और पाकिस्तान की नापाक कोशिश चकनाचूर करदी।
जम्मू-कश्मीर में हवाई हमले के सायरन सक्रिय हो गए हैं। एहतियातन पूरे जम्मू में बिजली बंद कर दी गई है। जम्मू और कश्मीर के अखनूर में सायरन की आवाज सुनाई दी है। इसके अलावा पाकिस्तान ने पठानकोट एयरबेस पर भी हमला करने की कोशिश की गई है। भारत ने सीमा से लगे राज्य पंजाब, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। पंजाब के गुरदासपुर, राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर में रोजाना रात 9 बजे सुबह 5 बजे तक ब्लैकआउट रहेगा।
पाकिस्तान ने दागी 8 मिसाइल
सुरक्षा एजेंसियों ने पुष्टि की है कि जम्मू नागरिक हवाई अड्डे, सांबा, आरएस पुरा, अरनिया और पड़ोसी क्षेत्रों में पाकिस्तान से 8 मिसाइलें दागी गईं और सभी को S 400 ने मार गिराया। जम्मू विश्वविद्यालय के पास भारत ने दो पाकिस्तानी ड्रोन को भी मार गिराया है।
F-16 को मार गिराया
भारत की सेना ने पाकिस्तान के एक F-16 विमान को मार गिराया है। F-16 एक अमेरिकी मल्टी रोल लडाकू विमान है। पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक इस F-16 विमान ने सरगोधा से उड़ान भरी थी। ये विमान F-16 विमान पाकिस्तानी वायुसेना के 9 स्क्वाड्रन का था।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 8 May 2025 at 20:39 IST