अपडेटेड 10 December 2024 at 14:48 IST
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में चार मंजिले विधायक के आवास में आग लगने से हड़कंप
जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में मंगलवार को विधायक-वास में आग लग जाने से कुछ कमरों को नुकसान पहुंचा।
- भारत
- 1 min read

Fire | Image:
x
जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में मंगलवार को विधायक-वास में आग लग जाने से कुछ कमरों को नुकसान पहुंचा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यहां एम ए रोड क्षेत्र के समीप चार मंजिले विधायक-वास के पहले तल पर आग लग गयी। यह भवन विधायकों के ठहरने के लिए है।
अधिकारियों ने बताया कि आग की लपटें भवन के पहले तल के तीन कमरों तक फैल गयीं एवं उन्हें कुछ नुकसान पहुंचा। अधिकारियों के अनुसार अग्नि एवं आपात सेवा के कर्मियों ने पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर तत्काल आग बुझायी। उन्होंने कहा कि आग की वजह का पता लगाया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: वर्ल्ड कप का सपना टूटने पर रोहित का रोना याद है, विनोद कांबली के आंसू भूल गए? कलेजा चीर देगा VIDEO
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 10 December 2024 at 14:48 IST