अपडेटेड 6 December 2025 at 21:42 IST

PAN–Aadhaar Link Last Date : इस तारीख तक आधार से लिंक कर लें PAN Card, नहीं तो 1 जनवरी से हो जाएगा बंद

PAN–Aadhaar Link: आधार कार्ड आज के समय में एक जरूरी दस्तावेज बन गया है। समय-समय पर इसको लेकर कई सारे नियम बनते रहते हैं। कई नियमों में बदलाव भी किए जाते हैं। इसलिए यह जरूरी हो जाता है कि इन नियमों को ध्यान में रखकर लोग अपने आधार कार्ड को अपडेट रखें। पहचान के लिए आधार कार्ड का होना बहुत जरूरी होता है।

Follow : Google News Icon  
PAN-Aadhaar Link Last Date
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Aadhaar/X/Social Media

PAN–Aadhaar Link: आधार कार्ड लोगों के लिए जरूरी दस्तावेज बन गया है। किसी भी सरकारी काम समेत अन्य जरूरी कार्यों में इसका इस्तेमाल किया जाता है। इस बीच पैन को आधार कार्ड से लिंक करने को लेकर एक बहुत ही जरूरी जानकारी आई है।

UIDAI (Unique Identification Authority of India) ने पैन का आधार से लिंक होना जरूरी कर दिया है। इसकी आखिरी तारीख भी नजदीक आ चुकी है। अगर आप इस तारीख तक अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं करते हैं, तो आपका पैन इनएक्टिव हो जाएगा।

पैन का आधार से लिंक होना जरूरी

मिली जानकारी के अनुसार, UIDAI ने बताया है कि जो लोग 31 दिसंबर 2025 तक आधार को पैन से लिंक नहीं करते हैं तो उनके इस पैन कार्ड को 1 जनवरी 2026 से इनएक्टिव (बंद) कर दिया जाएगा। इससे आपको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए 31 दिसंबर 2025 तक पैन का आधार से लिंकिंग जरूरी है।  

14 जून 2026 तक ये सेवाएं फ्री

पहले आपको आधार की किसी भी जानकारी को अपडेट करने के लिए आधार केंद्र पर जाना पड़ता था। लेकिन अब आप घर बैठे ही कुछ जरूरी अपडेट को कर सकते हैं। इनमें नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड से दस्तावेज जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि को जोड़ना शामिल हैं। इसे आप घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं। ये सेवाएं 14 जून 2026 तक फ्री हैं। 

Advertisement

मालूम हो कि आधार अपडेट को लेकर इस नियम में 1 नवंबर 2025 से बदलाव किए गए थे। इसके तहत बायोमेट्रिक्स अपडेट (उंगलियों के निशान, फोटो अपडेट और आंखों की पुतलियों ) को छोड़कर बाकी बदलाव आप घर से बैठे-बैठे ऑनलाइन कर सकेंगे। इससे लोगों को काफी सुविधाएं मिल रही हैं। खास बात यह है कि इन कामों के लिए लोगों को आधार केंद्र पर जाकर घंटों लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ रहा है। 

ये भी पढ़ें - Right to Disconnect Bill: ऑफिस के बाद कोई कॉल नहीं, कोई ईमेल नहीं... लोकसभा में राइट टू डिस्कनेक्ट बिल पेश
 

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 6 December 2025 at 21:42 IST