Published 16:28 IST, September 7th 2024
पालघर में कुत्ते की पीटकर हत्या करने के आरोप में सुरक्षा गार्ड पर मामला दर्ज
महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने एक हाउसिंग सोसाइटी के सुरक्षा गार्ड के खिलाफ कथित तौर पर एक आवारा कुत्ते की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला दर्ज किया है।
Palghar News: महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने एक हाउसिंग सोसाइटी के सुरक्षा गार्ड के खिलाफ कथित तौर पर एक आवारा कुत्ते की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि नाला सोपारा पुलिस ने आरोपी पंकज सिंह के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 325 (पशुओं को अपंग करने या मारने से संबंधित) और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। बीएनएस की धारा 325 के तहत ऐसे अपराध के लिए पांच साल तक की कैद, जुर्माना या दोनों का प्रावधान है।
यह घटना 26 अगस्त को हुई थी, लेकिन यह मामला तब प्रकाश में आया जब एक पशु प्रेमी ने 'पीपुल्स फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स' को इसकी सूचना दी। अधिकारी ने बताया कि आरोपी और उसे भर्ती करने वाली एजेंसी को पुलिस के समक्ष उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है।
Updated 16:28 IST, September 7th 2024