अपडेटेड 1 April 2025 at 20:22 IST

Uttrakhand: हरिद्वार में ईद की नमाज के बाद लहराए गए फिलिस्तीन के झंड़े, वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में पुलिस

उत्तराखंड के हरिद्वार में ईद-उल-फितर की नमाज के बाद फिलिस्तीन के झंडे लहराए गए। वीडियो हरिद्वार के मंगलौर का बताया जा रहा है।

Follow : Google News Icon  

उत्तराखंड के हरिद्वार में ईद-उल-फितर की नमाज के बाद फिलिस्तीन के झंडे लहराए गए। वीडियो हरिद्वार के मंगलौर का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, ईद की नमाज के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर जमा कुछ लोगों ने फिलिस्तीन का झंडा थामे जुलूस निकाला। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे इलाके में हलचल मच गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, झंडा लहराने के दौरान कुछ देर के लिए ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ। प्रशासन को जब इस घटना की जानकारी मिली, तो अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अब सवाल उठता है कि आखिर सार्वजनिक स्थान पर विदेशी झंडा लहराने का मकसद क्या था? प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। यह मामला अब चर्चा का विषय बन चुका है और प्रशासन की अगली कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: पंजाब में एंट्री की चर्चा के बीच केजरीवाल ने खोला राज, बताया क्यों आए?

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 1 April 2025 at 20:22 IST