अपडेटेड 21 May 2025 at 14:31 IST

Jyoti Malhotra: जासूसी कांड में ‘हनी ट्रैप’ की एंट्री, कौन है मैडम X? जिसके जाल में फंसे कई नौजवान, देवेंद्र के सनसनीखेज खुलासे

देवेंद्र सिंह ढिल्लों के खुलासे के बाद सामने आया है कि पाकिस्तानी ISI एजेंट ने कई और नौजवानों को हनी ट्रैप में फंसाने की कोशिश की थी। इस लड़की के बारे पता लगाने में भारतीय जांच और खुफिया एजेंसियां जुटी हुई हैं।

Follow : Google News Icon  
Devendra Singh Dhillon
Devendra Singh Dhillon | Image: X

Devendra Singh Dhillon: जासूसी कांड में ‘हनीट्रैप’ की एंट्री के बाद जांच एजेंसियों के सामने चुनौती और भी बढ़ी हैं। हालिया खुलासा हुआ है कि मैडम ‘X’ के निशाने पर कई सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स थे और उनको लेकर जासूसी कांड में पकड़े गए आरोपी देवेंद्र सिंह ढिल्लों ने खुलासा किया है। सामने आया था कि हरियाणा के कैथल से पकड़े गए देवेंद्र सिंह ढिल्लों को पकड़े हनीट्रैप में फंसाया गया था और फिर जासूसी के लिए मजबूर किया गया।

देवेंद्र सिंह ढिल्लों के खुलासे के बाद सामने आया है कि पाकिस्तानी ISI एजेंट ने कई और नौजवानों को हनी ट्रैप में फंसाने की कोशिश की थी। इस लड़की के बारे पता लगाने में भारतीय जांच और खुफिया एजेंसियां जुटी हुई हैं। फिलहाल यहां देवेंद्र सिंह ढिल्लों का कबूलनामा आपको बताते हैं।

'मैं करीब 3000 लोगों के जत्थे के साथ करतारपुर कॉरिडोर गया था, जिसमें करीब 125 लोग हरियाणा के रहने वाले थे। हम बाघा बॉर्डर पहुंचने पर एक स्कॉट से मिले और तब मेरी मुलाकात विक्की नाम के पाकिस्तानी नागरिक से हुई। मुझे नहीं पता था कि ये पाकिस्तान ISI के लिए काम करता है। विक्की ने मुझे काफी मदद की। मुझे काफी घुमाया, फिर पूजा करवाई और फिर हम लोग लाहौर पहुंचे। वहां विक्की ने मेरी मुलाकात एक शख्स अरसलान से करवाई। वहां से हम एक होटल में मुलाकात करने गए, जहां पर विक्की के दोस्त अरसलान की एक महिला दोस्त भी मौजूद थी। मेरी वहां पर उससे बातचीत हुई और हम लोगों ने एक दूसरे का नंबर एक्सचेंज किया। हम शॉपिंग करने भी गए। उस लड़की का इंस्टाग्राम का आईडी भी मेरे पास था. लेकिन जब मैं भारत वापस आ गया तो उसने मुझे ब्लॉक कर दिया। विक्की ने मुझे एक भारतीय फोन नंबर, जिसमें QR कोड चल रहा था, उस पर 1500 रुपये डालने के लिए कहा, ये बोलकर की एक गरीब की मदद हो जाएगी। मैं 1500 रुपये उसे भारतीय QR नंबर पर डाल दिए, मैंने विक्की से खुद भी संपर्क किया था और करतारपुर में पूजा करने के लिए रिक्वेस्ट की थी। फिर विक्की ने मुझे एक दिन कहा कि तुम मुझे एक भारतीय सिम मुहैया करवा दो।'

अब सुरक्षा एजेंसियों उस भारतीय सिम नंबर की तफ्तीश कर रही है। पता लगा रही हैं कि उस नंबर का इस्तेमाल कौन कर रहा है। साथ ही देवेंद्र सिंह ढिल्लों के बयानों की भी तस्दीक की जा रही है।

कौन है मैडम X , जिसके हुस्न के जाल में फंसे कई नौजवान

जांच के दौरान पता चला कि देवेंद्र को जिस लड़की ने अपने जाल में फंसाया, उसने पहले भी कई भारतीय नौजवानों को अपने हुस्न के जाल में फंसा कर जासूसी करवाने के लिए मजबूर करने की कोशिश की थी। इतना ही नहीx, हनी ट्रैप ISI के साजिश का सबसे अहम हिस्सा है। ISI ने इससे पहले भी कई भारतीय मूल के लोगोx को हनी ट्रैप करने की कोशिश की है।

Advertisement

देवेंद्र सिंह ढिल्लों कैसे पकड़ा गया?

11 मई को गुहला थाने में एक सिक्योरिटी एजेंट ने शिकायत दर्ज की थी कि देवेंद्र ने फेसबुक पर पिस्तौल और बंदूकों के साथ तस्वीरें साझा की हैं, जबकि उसके पास हथियारों का लाइसेंस नहीं है। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने 13 मई को देवेंद्र को हिरासत में लिया और दो दिन के रिमांड पर पूछताछ शुरू की। जांच के दौरान उसके मोबाइल फोन से पाकिस्तान को संवेदनशील सूचनाएं भेजने के सबूत मिले, जिसके के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। 

यह भी पढ़ें: ज्योति मल्होत्रा के परिवार का क्या है पाकिस्तान कनेक्शन? जानिए पूरी कुंडली

Advertisement

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 21 May 2025 at 14:31 IST