अपडेटेड 25 November 2022 at 22:23 IST
Richa Chadha के विवादित ट्वीट पर Pakistani मीडिया का आया रिएक्शन, जानिए किसको कहां चरमपंथी
पाकिस्तान के Hum news ने असली मुद्दे को तोड़-मरोड़ को पेश करते हुए लिखा, "भारतीय सेना को आईना दिखाने पर चरमपंथियों के निशाने पर बॉलीवुड एक्ट्रेस, अक्षय कुमार ने भी किया ट्वीट"
- भारत
- 2 min read

गलवान (Galwan) में हुई झड़प को लेकर ऋचा चड्ढा (Richa Chadha Tweet) के अपमानजनक ट्वीट के बाद, उन्हें देशभर में विरोध झेलना पड़ रहा है। इसी बीच अब पाकिस्तान ने शुक्रवार को ऋचा के ट्वीट का इस्तेमाल करते हुए भारत पर निशाना साधा। गौरतलब है कि बुधवार को, ऋचा चड्ढा ने सेना के उत्तरी कमांड के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के बयान पर प्रतिक्रिया दी थी। जिस बयान में ले जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा था कि जब भी सरकार आदेश करेगी, तभी सेना PoK लेने के लिए तैयार है। इस पर ऋचा चड्ढा ने कहा कि "Galwan says Hi"
इसके बाद देशभर में कई लोगों ने ऋचा के अपमानजनक ट्वीट के लिए लोगों ने उन्हें जमकर लताड़ा। जिसमें बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और अनुपम खेर भी शामिल हैं। ट्विटर पर अक्षय कुमार ने, ऋचा चड्ढा को लताड़ लगाते हुए देखा गया। अक्षय कुमार ने ऋचा के डिलीट किए गए ट्वीट का एक स्नैप शेयर किया और लिखा कि वह 'बुरी तरह से आहत हैं'। अक्षय ने लिखा, “इसे देखकर दुख हुआ। हमें कभी भी अपने जवानों के प्रति कृतज्ञता को नहीं भूलना चाहिए। वो हैं तो हम हैं।”
इससे पहले, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने एक विस्तृत बयान जारी कर ऋचा के 'गैर-जिम्मेदाराना' बयान की निंदा की थी। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार और पुलिस से अभिनेत्री के खिलाफ कार्रवाई करने का भी आग्रह किया था।
पाकिस्तान ने ऋचा चड्ढा के पोस्ट के सहारे भारत पर साधा निशाना
ऋचा चड्ढा के ट्वीट का इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ हमला बोला। पाकिस्तान के Hum news ने असली मुद्दे को तोड़-मरोड़ को पेश करते हुए लिखा, "भारतीय सेना को आईना दिखाने पर चरमपंथियों के निशाने पर बॉलीवुड एक्ट्रेस, अक्षय कुमार ने भी किया ट्वीट"
Advertisement
हालांकि, पाकिस्तानी मीडिया ने इस फैक्ट को इग्नोर कर दिया कि चड्ढा ने ट्विटर पोस्ट को हटा दिया और सार्वजनिक रूप से माफी मांगी थी। ऋचा चड्ढा ने कहा, "मेरी मंशा कभी भी कम से कम नहीं हो सकती है, यदि किसी विवाद में खींचे जा रहे 3 शब्दों से किसी को ठेस पहुंची हो या किसी को ठेस पहुंची हो, तो मैं माफी मांगती हूं और यह भी कहती हूं कि अनजाने में भी मेरे शब्दों से यदि किसी को ठेस पहुंची हो, तो मुझे दुख है। फौज में सेवा दे रहे सभी जवान मेरे भाई हैं, मेरे अपने नानाजी भी फौज का एक शानदार हिस्सा रहे हैं।"
यह भी पढ़ें: Congress खुलकर कर रही है सेना का 'अपमान'? पार्टी ने ऋचा चड्ढा के Indian Army को लेकर दिए विवादित बयान का किया समर्थन
Advertisement
Published By : Nripendra Singh
पब्लिश्ड 25 November 2022 at 22:19 IST
