अपडेटेड 1 January 2026 at 11:43 IST
पाकिस्तानी ड्रोन ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में गिराए गोला-बारूद और IED, 5 मिनट तक भारतीय क्षेत्र में रहा ड्रोन
Jammu and Kashmir : 2026 के पहले दिन पुंछ के खारी करमारा क्षेत्र में पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय सीमा में घुसा और 5 मिनट से अधिक समय तक रहा। ड्रोन से गोला-बारूद और IED गिराए गए, जिन्हें सेना ने बरामद कर लिया।
- भारत
- 2 min read

जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बल पूरी तरह अलर्ट पर हैं। नए साल 2026 की शुरुआत होते ही पाकिस्तान ने अपनी नापाक हरकतें शुरू करदी हैं। पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास पाकिस्तानी ड्रोन की गतिविधि देखी गई है। सुरक्षा बलों को खारी सेक्टर में एक संदिग्ध ड्रोन दिखाई देने और कुछ सामान गिराने की सूचना मिली।
जम्मू-कश्मीर में शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा बल लगातार प्रयासरत हैं। ड्रोन दिखाई देने के बाद भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और एसओजी की टीमों ने आसपास के इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। सुरक्षा बलों को शक था कि यह ड्रोन पाकिस्तान की ओर से भेजा गया और इसका मकसद निगरानी करना या कोई सामान गिराना हो सकता है।
5 मिनट तक भारतीय क्षेत्र में रहा ड्रोन
2026 के पहले ही दिन पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय क्षेत्र पुंछ में घुस गया। पाकिस्तानी ड्रोन नियंत्रण रेखा के पास पुंछ के खादी करमाडा इलाके में देखा गया। ड्रोन पांच मिनट से अधिक समय तक भारतीय क्षेत्र में रहा। सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया तो एक संदिग्ध बैग बरामद हुआ।
IED और गोला-बारूद बरामद
जांच में सुरक्षा बलों का शक सच साबित हुआ। ये पाकिस्तानी ड्रोन IED और गोला-बारूद गिराने आया है। भारतीय सेना ने पुंछ के खादी करमाडा में पाकिस्तानी ड्रोन से गिराए गए IED और गोला-बारूद को बरामद कर लिया है। सुरक्षा बलों को शक था कि ड्रोन को पुंछ में बड़ी आतंकी सामग्री गिराने के लिए भेजा गया था। सूचनाओं से पता चलता है कि पाकिस्तान नए साल पर जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला करने की योजना बना रहा है।
Advertisement
उधमपुर में 3 आतंकियों की तलाश
इसी बीच, उधमपुर जिले में भी आतंकवाद विरोधी अभियान तेज हो गया है। पंजियन तालाब इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की खबर मिलने के बाद ऑपरेशन क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। सूत्रों के मुताबिक, जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी कई दिनों से इस क्षेत्र में सक्रिय हैं। एसएसपी उधमपुर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर डेरा डाले हुए हैं। पिछले साल 31 दिसंबर, 2025 को एसएसपी उधमपुर अशोक अमोद नागपुरे ने कहा था कि तीन आतंकी क्षेत्र में हैं, अभियान चल रहा है और जल्द ही उन्हें बेअसर कर दिया जाएगा। सुरक्षा बल हर दिन अभियान को और मजबूत कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 2026 में मचेगी तबाही? तीसरा विश्व युद्ध, AI का इंसानों पर कब्जा और एलियंस को लेकर बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणियां
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 1 January 2026 at 11:43 IST