अपडेटेड 11 February 2025 at 09:30 IST

पुणे में NDA के पास आवासीय सोसाइटी में पाकिस्तानी मुद्रा मिली, जांच जारी

महाराष्ट्र में पुणे जिले के पिंपरी चिंचवाड़ इलाके में एक आवासीय सोसाइटी में 20 रुपये का पाकिस्तानी नोट मिला है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह आवासीय सोसाइटी राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) से 18 किलोमीटर दूर भुकुम क्षेत्र में स्थित है।

Follow : Google News Icon  
Pakistani currency
पाकिस्तानी मुद्रा | Image: Shutterstock

महाराष्ट्र में पुणे जिले के पिंपरी चिंचवाड़ इलाके में एक आवासीय सोसाइटी में 20 रुपये का पाकिस्तानी नोट मिला है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह आवासीय सोसाइटी राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) से 18 किलोमीटर दूर भुकुम क्षेत्र में स्थित है। 

Advertisement

एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि पाकिस्तानी नोट शनिवार को भुकुम स्थित आवासीय सोसाइटी में सर्विस लिफ्ट के बाहर पाया गया। पिंपरी चिंचवाड़ के सहायक आयुक्त विशाल हीरे ने कहा, ‘‘सोसाइटी के पदाधिकारियों ने बाद में पुलिस से संपर्क किया। जांच शुरू कर दी गई है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।’’

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 11 February 2025 at 09:30 IST