अपडेटेड 11 May 2025 at 15:58 IST
India Pakistan Tensions: भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव और सीजफायर को लेकर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने केंद्र सरकार से तीखे सवाल किए हैं। उन्होनें कहा कि जब पूरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा था, तब तीसरे देश की मध्यस्थता को स्वीकार करना समझ से परे है। इमरान मसूद ने पहलगाम हमले की याद दिलाते हुए पूछा कि हमने जवाब दिया, सेना ने पराक्रम दिखाया, लेकिन हमलावरों का क्या हुआ? क्या उनकी सजा पूरी हो गई?
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने यह भी कहा कि पाकिस्तान कभी मक्कारी से बाज नहीं आएगा और सीजफायर की खबर अगर किसी तीसरे देश से मिल रही है तो यह देश की संप्रभुता पर सवाल खड़े करता है। मसूद ने यह भी जोड़ा कि आज इंदिरा गांधी की दृढ़ता याद आती है।
इमरान मसूद ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की और कहा कि देश को यह जानने का हक है कि आखिर पहलगाम के दोषियों को सजा मिली या नहीं।
दरअसल, अमेरिका द्वारा सीजफायर की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान ने अपना असली चेहरा एक बार फिर दिखा दिया। पाकिस्तान ने दुनिया को बता दिया कि वे अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आएगा। पाकिस्तान की ओर एक बार फिर जम्मू-कश्मीर से लेकर पंजाब, राजस्थान और गुजरात तक उकसावे की कार्रवाई करते हुए हवाई हमले किए गए। पाकिस्तान की इस हरकत से दोनों देशों के बीच हालात एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए। सीजफायर तोड़ने पर BJP सांसद निशिकांत दुबे की पाक को बड़ी चेतावनी दी है।
पाकिस्तान ने बीती शाम सीजफायर तोड़ते हुए जम्मू-कश्मीर के अखनूर, राजौरी और आरएसपुरा सेक्टर समेत पंजाब, राजस्थान और गुजरात के कई सीमावर्ती क्षेत्रों में फायरिंग की। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया। सेना की त्वरित कार्रवाई के कारण किसी प्रकार की बड़ी क्षति नहीं हुई। अब पाकिस्तान की इस नापाक हरकत पर भारत में आक्रोश है। बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने भी पाकिस्तान को बड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि तब बात नहीं रण होगा, संघर्ष महा भीषण होगा।
पब्लिश्ड 11 May 2025 at 15:58 IST