LIVE BLOG

अपडेटेड 2 May 2025 at 14:34 IST

LIVE UPDATES/ आतंकवाद के खात्मे तक लड़ाई जारी रहेगी, एक-एक को चुन-चुनकर दंड देंगे- अमित शाह

India News Live: PM मोदी आज से 3 राज्यों के दौरे पर हैं। उन्होंने मुंबई में WAVES 2025 का उद्घाटन किया। बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से अलग-अलग बातचीत की है। पहलगाम हमले को लेकर दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया।

Follow : Google News Icon  
Amit Shah
Amit Shah | Image: File Photo

India News Live: बढ़ते तनाव के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। पाक ने फिर सीजफायर का उल्लंघन किया। जम्मू-कश्मीर में पिछले 7 दिनों में 17 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन उसकी ओर से किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के दौरे पर हैं। वह अमरावती को 58 हजार करोड़ से ज्यादा की कई विकास परियोजनाओं की सौगात करेंगे। उन्होंने मुंबई में पहले वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) 2025 का भी उद्घाटन किया। इसके अलावा आज सुप्रीम कोर्ट पहलगाम आतंकवादी हमले से जुड़ी जनहित याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया। याचिकाकर्ता को सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि मुद्दे की संवेदनशीलता को समझें। ऐसा कर सेना का मनोबल न गिराएं। केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को जाति जनगणना को मंजूरी दी। विपक्ष के कई नेताओं ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने जाति जनगणना के ऐलान का समर्थन किया है। 


1 May 2025 at 23:51 IST

PM मोदी भीमराव अंबेडकर के सपनों को सकारात्मक रूप दिया- तरुण चुघ

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने जाति जनगणना को राष्ट्रीय जनगणना में शामिल किए जाने पर कहा, "....पीएम मोदी द्वारा जाति जनगणना का फैसला ऐतिहासिक है और डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के सपनों को सकारात्मक रूप देने के लिए किया गया फैसला है। अब श्रेय लेने की बात वो कर रहे हैं जिनकी चार पीढ़ियां वंचितों अधिकार के विरोध काम करती रही आज वही लोग इस होड़ में पड़े हैं। मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं ऐसे प्रश्न उठाने पहले अपने पिता श्री राजीव गांधी का सदन के अंदर खड़े 1990 में वंचितों के अधिकारों के विरोध में दिया गया भाषण सुनना चाहिए....किस तरह आपने कपूरी ठाकर और डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान किया...आपका असली चेहरा जनता जानती है..."


1 May 2025 at 23:51 IST

पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास का निधन

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास के निधन पर शोक व्यक्त किया। गिरिजा व्यास का जीवन जनसेवा को समर्पित था। अपने सौम्य व्यवहार के कारण वे सदैव एक लोकप्रिय नेता के रूप में याद की जाएंगी। उनका निधन प्रदेश की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को अपने परमधाम में स्थान दें तथा शोकाकुल परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें: भजन लाल शर्मा


Advertisement

1 May 2025 at 23:51 IST

केंद्र सरकार ने जाति जनगणना का जो निर्णय लिया - रावसाहेब पाटिल दानवे

राष्ट्रीय जनगणना में जाति जनगणना को शामिल करने पर भाजपा नेता रावसाहेब पाटिल दानवे ने कहा, "केंद्र सरकार ने जाति जनगणना का जो निर्णय लिया है उसका हम स्वागत करते हैं और सभी नागरिक भी इसका स्वागत कर रहे हैं। कांग्रेस वालों ने कई बार मांग की कि जाति जनगणना की जाए लेकिन उनकी ये राजनीति थी क्योंकि अगर उन्हें करना था तो जब राजीव गांधी , इंदिरा गांधी, मनमोहन सिंह पीएम थे तब इन्हें मांग करके इसे करवा लेना चाहिए था क्योंकि ये इनके हाथों में था लेकिन उस समय इन्होंने नहीं किया.....राजनीति से प्रेरित इनकी मांग थी। 2 साल लगेंगे जो जनरल जनगणना होगी उसी के साथ ये (जाति जनगणना)होगा। हर 10 या 11 साल में ये जनगणना होती है..."


1 May 2025 at 20:56 IST

जाति जनगणना कब शुरू करवाएंगे इसकी तारीख बताए- हरीश रावत

कांग्रेस नेता हरीश रावत ने राष्ट्रीय जनगणना में जाति जनगणना को शामिल किए जाने पर कहा,  "पूरा देश और दुनिया जानती है कि राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे जी और INDIA गठबंधन का प्रयास है कि मोदी की सरकार को झुकना पड़ा और जाति जनगणना की बात को माननी पड़ी। अब हमारा आग्रह है कि जाति जनगणना कब शुरू करवाएंगे इसकी तारीख बताए.."


Advertisement

1 May 2025 at 20:55 IST

जाति जनगणना से हर समाज के वर्ग को अवसर और अधिकार मिलेगा- केशव प्रसाद मौर्य

यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राष्ट्रीय जनगणना में जाति जनगणना को शामिल करने पर कहा, "उनके(कांग्रेस और INDI गठबंधन) प्रभाव और दबाव की पीएम मोदी को जरूरत नहीं है वे जितना राजनीति में सोचते हैं पीएम मोदी उससे बहुत आगे की सोचते हैं और योजना बनाते हैं। जिस प्रकार से जाति जनगणना का कल फैसला हुआ है उसका हम स्वागत करते हैं। राहुल गांधी, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव और इनकी टीम को समझ आ गया है कि सबके भलाई के लिए अगर कोई काम कर सकता है तो पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार कर सकती है....जाति जनगणना से हर समाज के वर्ग को अवसर और अधिकार मिलेगा..."


1 May 2025 at 20:54 IST

बैजयंत पांडा सार्वजनिक उपक्रमों संबंधी संसदीय समिति का अध्यक्ष नियुक्त

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भाजपा सांसद बैजयंत पांडा को सार्वजनिक उपक्रमों संबंधी संसदीय समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया।


1 May 2025 at 19:41 IST

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए सभी लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं- अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "...मैं सबसे पहले पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए सभी लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं...मैं सक्सेना जी को धन्यवाद करता हूं क्योंकि मैं यहां बहुत साल पहले आया था तब मैंने यहां ढेर सारा कूड़ा, दुर्गंध और कीचड़ देखा था लेकिन आज ऐसा लगता है मैं यहां आया ही नहीं था क्योंकि यमुना की इस तट पर, कालिंदी घाट पर कोई सुंगध के साथ बैठ सके ये कल्पना करना बड़ी बात थी...यमुना का शुद्धिकरण दिल्लीवासियों के लिए और सभी देशवासियों के लिए बहुत ही महत्व रखता है.."


1 May 2025 at 19:40 IST

लंदन: भारतीय प्रवासियों ने पहलगाम हमले की निंदा की

ब्रिटेन में भारतीय समुदाय के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हुए और उन्होंने लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर खालिस्तानी और पाकिस्तानी प्रदर्शनकारियों के एक समूह द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन का विरोध करते हुए भारत के प्रति एकजुटता और समर्थन दिखाया। भारतीय प्रवासियों ने आतंकवाद की निंदा करते हुए नारे लगाए और जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की।


1 May 2025 at 19:37 IST

बाबा केदारनाथ की पंचमुखी डोली केदारनाथ धाम पहुंची

श्री बाबा केदारनाथ की पंचमुखी डोली केदारनाथ धाम पहुंची। श्री केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई 2025 को प्रातः 7 बजे श्रद्धालुओं के लिए खुलने वाले हैं।


1 May 2025 at 18:02 IST

जाति जनगणना से हर वर्ग के लोगों को उचित प्रतिनिधित्व मिलेगा- जीतन राम मांझी

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने राष्ट्रीय जनगणना में जाति जनगणना को शामिल करने पर कहा, "जाति जनगणना कराने के लिए विभिन्न दलों के बीच लंबे समय से चर्चा चल रही थी। एक साल पहले हमने बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक सर्वदलीय बैठक की और प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। उस समय उन्होंने कहा था कि हम इस पर विचार कर रहे हैं लेकिन राज्य चाहे तो इसे करा सकता है, फिर नीतीश कुमार और कुछ राज्यों ने जाति आधारित गणना कराई... अब भारत सरकार ने जाति जनगणना कराने का फैसला किया है, जो बहुत ही सराहनीय है। इससे हर वर्ग के लोगों को उचित प्रतिनिधित्व मिलेगा... जो लोग आज कहते हैं कि 30 साल से हमारी यही मांग थी, तो 30 साल पहले किसका शासन था? 2014 से पहले किसका शासन था?... अगर वे चाहते तो क्या जाति जनगणना नहीं करा सकते थे? वे कुछ नहीं करते, सिर्फ चिल्लाते हैं..."


1 May 2025 at 18:01 IST

कांग्रेस पार्टी ने जाति जनगणना क्यों नहीं कराई- जी किशन रेड्डी

केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर कहा, "मैं कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि आपने 60 साल तक शासन किया, उस समय आपकी पार्टी ने जाति जनगणना क्यों नहीं कराई, आप जनता को बताएं। जब 2010 में संसद में 2011 की देश की जनगणना पर चर्चा हो रही थी, तब भाजपा ने सरकार से जाति जनगणना की मांग की थी। 6 अगस्त को भाजपा की नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज ने सरकार को पत्र लिखा था कि जाति जनगणना को जनगणना से जोड़ा जाना चाहिए, लेकिन तब कांग्रेस पार्टी ने ऐसा नहीं किया, तब वे जाति जनगणना को लेकर स्पष्ट नहीं थे। अब पहली बार जाति जनगणना कराने का निर्णय लिया गया है... राहुल गांधी को इस पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है।"
 


1 May 2025 at 18:01 IST

ऐसा पहली बार हुआ है कि दिल्ली में 3 स्तरीय सरकार काम कर रही है- रेखा गुप्ता

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "ऐसा पहली बार हुआ है कि दिल्ली में 3 स्तरीय सरकार काम कर रही है... आज दिल्ली में पहली बार एक ही मंच पर एक संयुक्त बैठक बुलाई गई जिसमें दिल्ली के सभी DM, DC, DCP, दिल्ली सरकार के बड़े अधिकारी और नगर निगम के बड़े अधिकारी उपस्थित रहे... अगले 20 दिनों में दिल्ली में युद्ध स्तर पर एक सफाई अभियान चलाया जाएगा... यह 3 स्तरीय सरकार 20 दिनों में दिल्ली में एक बड़ा बदलाव जनता को देखने को मिले, इस पर कार्रवाई कर रही है..."
 


1 May 2025 at 15:37 IST

हमने शुरुआत से ही जाति जनगणना के लिए लड़ाई लड़ी- तेजस्वी यादव

RJD नेता तेजस्वी यादव ने राष्ट्रीय जनगणना में जाति जनगणना को शामिल करने के फैसले पर कहा, "लालू यादव लगातार संघर्ष करते रहे... वे हमेशा इस बात को उठाते रहे हैं... जब हमारी महागठबंधन की सरकार बनी थी, तो उन्होंने यहां जांच के आधार पर जनगणना कराई थी... इतने दिनों तक विरोध कौन कर रहा था?.. हमने शुरुआत से ही इसके लिए लड़ाई लड़ी है..."


1 May 2025 at 15:36 IST

जाति जनगणना का फैसला 90% PDA के लोगों की 100% जीत है- अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "सरकार ने अभी एक फैसला लिया है। हमें खुशी है कि सामाजिक न्याय की स्थापना की दिशा में एक कदम उठाया गया है। जाति जनगणना का फैसला 90% PDA के लोगों की 100% जीत है। हम सभी के सम्मलित दबाव के कारण भाजपा सरकार को यह फैसला लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है। सामाजिक न्याय की लड़ाई में PDA की जीत में यह एक महत्वपूर्ण कदम है... यह भाजपा सरकार को चेतावनी है कि वह अपनी चुनावी धांधली को जाति जनगणना से दूर रखे क्योंकि वे मतगणना में कोई भी धांधली कर सकते हैं..."


1 May 2025 at 15:35 IST

हम न्याय चाहते हैं- लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी

हम नहीं चाहते कि लोग मुसलमानों या कश्मीरियों के खिलाफ़ जाएं। हम शांति चाहते हैं और केवल शांति। बेशक, हम न्याय चाहते हैं..." पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी


1 May 2025 at 14:42 IST

मुश्किल वक्त से गुजर रहा है कश्मीर- फारूक अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC)के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने पहलगाम आतंकी हमले पर कहा, "आज कश्मीर एक मुश्किल वक्त से गुजर रहा है। आज हमें कुछ नहीं पता कि कल क्या होगा? उन्हें पकड़ा जाना चाहिए जिन्होंने यह(पहलगाम आतंकी हमला) किया है।"


1 May 2025 at 14:42 IST

नक्सल प्रभावित गांवों के लोगों ने की CM विष्णु देव साय से मुलाकात

नक्सल प्रभावित गांवों के लोगों ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से उनके आवास पर मुलाकात की और उन्हें एक पत्र सौंपकर बीजापुर के करेगुट्टा में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान को जारी रखने का अनुरोध किया।


1 May 2025 at 14:40 IST

पटना में JDU कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर जश्न मनाया

पटना में केंद्र सरकार द्वारा जाति जनगणना को राष्ट्रीय जनगणना का हिस्सा बनाने की घोषणा के बाद JDU कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर जश्न मनाया।


1 May 2025 at 13:37 IST

जाति आधारित जनगणना के फैसले पर ओवैसी का बयान

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जाति जनगणना को राष्ट्रीय जनगणना में शामिल किए जाने पर कहा, "जातीय जनगणना होनी चाहिए ताकि यह पता लगाया जा सके कि किस जाति के लोग विकसित हैं या किस जाति के लोग विकसित नहीं हैं। सकारात्मक कार्रवाई और इस देश में न्याय करने के लिए यह बहुत जरूरी है। 27% पर ही OBC आरक्षण रोक दिया गया है, जो अपर्याप्त है। अब हम भाजपा से जानना चाहते हैं कि इसकी(जाति आधारित जनगणना की) शुरूआत कब तक होगी? क्या 2029 के लोकसभा चुनाव से पहले ये रिपोर्ट आ जाएगी या नहीं..."


1 May 2025 at 13:36 IST

पंजाब सरकार पर बरसे CM नायब सिंह सैनी

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "यह सिंचाई के पानी का नहीं बल्कि पीने के पानी का मामला है। हमारी संस्कृति में, हमने अपने गुरुओं से सीखा है कि हम किसी अजनबी को भी पानी पिलाकर उसका स्वागत करते हैं। आज तक के इतिहास में पीने के पानी को लेकर कोई विवाद नहीं हुआ है। यह निम्न स्तर की राजनीति है क्योंकि चुनाव आ गए हैं। पंजाब हमारा भाई है, पंजाब हमारा घर है। अगर पंजाब प्यासा रहा, तो हम अपने हिस्से का पानी काटकर पंजाब को देंगे, यह हमारी संस्कृति है। बारिश का पानी बर्बाद होगा, यह पाकिस्तान जाएगा, हम उन लोगों को पानी क्यों दें जिन्होंने हमारे लोगों की जान ली। अरविंद केजरीवाल ने पहले भी हरियाणा पर पानी में जहर मिलाने का आरोप लगाया था। दिल्ली की हार बर्दाश्त नहीं हुई इसलिए अरविंद केजरीवाल सदमे में हैं। मैं भगवंत मान से कहूंगा कि लोगों के हित में काम करें, बाहर आकर काम करें।"


1 May 2025 at 13:28 IST

जाति जनगणना को लेकर हमारा कभी विरोधाभास नहीं रहा- सैयद शाहनवाज हुसैन

BJP नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने जाति जनगणना को राष्ट्रीय जनगणना में शामिल किए जाने पर कहा, " जाति जनगणना को लेकर हमारा कभी विरोधाभास नहीं रहा। जब बिहार में जाति जनगणना हुई थी, उस समय भी भाजपा ने पूर्ण समर्थन दिया था। हमारे कई मुख्यमंत्री पिछड़ी जाति के हैं। यह एक बड़ा निर्णय है..."


1 May 2025 at 12:44 IST

भारत की हर गली में एक कहानी है- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने WAVES 2025 - विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, "भारत की हर गली में एक कहानी है, हर पर्वत एक गीत है, हर नदी कुछ न कुछ गुनगुनाती है। आप भारत के 6 लाख से ज्यादा गांवों में जाएंगे तो हर गांव का अपना एक फोल्क है, कहानी कहने का अपना एक खास अंदाज है। यहां अलग-अलग समाजों ने लोक कथाओं के माध्यम से अपने इतिहास को अगली पीढ़ी तक पहुंचाया है। हमारे यहां संगीत भी एक साधना है। भजन हों, गज़लें हों, क्लासिकल हों या कंटेम्परेरी हर सुर में एक कहानी है, हर ताल में एक आत्मा है।"


1 May 2025 at 12:25 IST

PM मोदी का WAVES 2025 में संबोधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने WAVES 2025 - विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, "आज यहां मुंबई में 100 से अधिक देशों से आर्टिस्ट, इनोवेटर्स, निवेशक और नीति निर्माता एक साथ, एक ही छत के नीचे एकत्रित हुए हैं। एक तरह से आज यहां ग्लोबल टैलेंट और ग्लोबल क्रिएटिविटी के एक ग्लोबल इको-सिस्टम की नींव रखी जा रही है... यह वाकई एक 'वेव' है।"


1 May 2025 at 11:42 IST

पत्नी संग लखनऊ पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ लखनऊ पहुंचे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया।


1 May 2025 at 11:31 IST

पंजाब के हिस्से का पानी हरियाणा को दिया- मंत्री बलबीर सिंह

पंजाब सरकार के मंत्री बलबीर सिंह ने कहा, "हरियाणा सरकार, दिल्ली सरकार और राजस्थान सरकार ने अपने हिस्से का पानी ले लिया है, अब सिर्फ पंजाब का हिस्सा बचा है। उसमें से केंद्र सरकार और उसकी डबल इंजन सरकारों ने पंजाब के विरोध के बावजूद पंजाब के हिस्से से 8500 क्यूसेक पानी हरियाणा को दे दिया। वे पंजाब का माहौल खराब करना चाहते हैं। यह पंजाब पर हमला है। आज उनके पंजाब के नेता कहां हैं? उन्हें जवाब देना चाहिए कि वे पंजाब के लोगों के साथ खड़े हैं या पंजाब को धोखा देने वालों के साथ।"


1 May 2025 at 11:13 IST

परवेश वर्मा के बयान पर क्या बोले सौरभ भारद्वाज?

दिल्ली सरकार में मंत्री परवेश वर्मा के बयान पर AAP दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा, "जब केंद्र सरकार ने सिंधु जल संधि को रोक कर पूरे पाकिस्तान का पानी रोक दिया है तो भारत के पास पानी ही पानी है, उसमें से 1% पानी भी अगर भारत सरकार दिल्ली को दे देती है तो दिल्ली की पानी की समस्या दूर हो जाएगी। जब हम(AAP) कहते थे कि हरियाणा से पानी नहीं आ रहा है तो भाजपा और उपराज्यपाल कहते थे कि पानी बहुत है लेकिन प्रशासन को पानी का बंटवारा करना नहीं आता, AAP को सरकार चलानी नहीं आती। अब आप(भाजपा) सरकार चलाइए।"


1 May 2025 at 10:46 IST

नेहरू जाति आधारित आरक्षण के कट्टर विरोधी थे- धर्मेंद्र प्रधान

केंद्रीय कैबिनेट द्वारा राष्ट्रीय जनगणना में जाति जनगणना को शामिल करने की मंजूरी पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, 'कल जब यह फैसला लिया गया तो कुछ लोग भड़क गए। वे कह रहे थे 'सरकार उनकी है, सिस्टम हमारा है'... 1951 में सरकार और सिस्टम पर किसका नियंत्रण था? यह सर्वविदित है कि अगर देश में बाबा साहब और महात्मा गांधी नहीं होते, अगर नेहरू के मन में सामाजिक संवेदनशीलता का मुद्दा नहीं होता, अगर संविधान सभा से सलाह लेने की जरूरत नहीं होती, तो आज देश में आरक्षण नहीं होता। नेहरू जाति आधारित आरक्षण के कट्टर विरोधी थे। मंडल आयोग की रिपोर्ट को 10 साल तक कालकोठरी में किसने बंद रखा? वीपी सिंह के नेतृत्व वाली सरकार में हमारे (भाजपा) सुझाव पर मंडल आयोग की रिपोर्ट लागू की गई। राजीव गांधी ने भी ओबीसी आरक्षण के खिलाफ लंबे-लंबे भाषण दिए हैंय़ जिनका सामाजिक न्याय उनके परिवारों के लिए न्याय तक सीमित है, उनसे हम क्या उम्मीद कर सकते हैं? कांग्रेस पार्टी हमेशा से देश के वंचित, आदिवासी, दलित और पिछड़े वर्गों के खिलाफ रही है. इसीलिए आज उनका पाखंड दिख रहा है।"


1 May 2025 at 10:06 IST

जाति जनगणना का फैसला ऐतिहासिक- एकनाथ शिंदे

राष्ट्रीय जनगणना में जाति आधारित जनगणना को शामिल किए जाने पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "कल का निर्णय सभी देशवासियों के लिए ऐतिहासिक है। जिन लोगों की जातीय जनगणना होगी, उन्हें पूरा न्याय मिलेगा। जिन लोगों की प्रगति रुक गई है उन्हें मुख्य धारा में लाने का काम किया जाएगा जिससे आर्थिक और सामाजिक विषमता दूर हो जाएगी। भारत रत्न डॉ. बाबा साहब अंबेडकर का संविधान कहता है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचना चाहिए, जिसे देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने यह निर्णय लिया है। शिवसेना इस निर्णय का पूरा स्वागत भी करती है और पूरा समर्थन भी देती है। मैं पूछना चाहता हूं कि 60 सालों तक तो आपकी(कांग्रेस) सरकार थी। 60 साल तक यह निर्णय लेने से आपको किसने रोका था? 2014 के बाद कई फैसले ऐसे हुए हैं जो आज तक के इतिहास में नहीं लिए गए।"


1 May 2025 at 10:04 IST

जाति जनगणना के फैसले पर गिरिराज सिंह का बयान

राष्ट्रीय जनगणना में जाति आधारित जनगणना को शामिल किए जाने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी का सबका साथ-सबका विकास, सामाजिक समरसता का जो सिद्धांत है, उसे उन्होंने जमीन पर उतारने का काम किया। पीएम मोदी ने अपने 10 साल के कार्यकाल में सामाजिक समरसता के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं। कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में गरीबों के प्रति जो पाप किया था, पीएम मोदी ने जातीय जनगणना को स्वीकृति देकर उस पाप को धोने का काम किया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले से ही इसके( राष्ट्रीय जनगणना में जाति आधारित जनगणना को शामिल किए जाने पर) पोषक थे, लेकिन जनगणना करवाने का अधिकार केवल केंद्र के पास है। इसलिए पीएम मोदी ने यह निर्णय लेकर नीतीश कुमार की मांग को भी सही ठहराया।"


1 May 2025 at 09:31 IST

2686 जातियों को इस जनगणना का फायदा होगा- महाराष्ट्र BJP अध्यक्ष

जाति जनगणना को लेकर लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर पर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, "राहुल गांधी को (राष्ट्रीय जनगणना में जाति जनगणना को शामिल करने के लिए) पीएम मोदी का अभिनंदन करना चाहिए। हमने निर्णय लिया है कि भाजपा महाराष्ट्र, 1 लाख 186 बूथों पर पीएम मोदी का अभिनंदन करेगी। 2686 जातियों को इस जनगणना का फायदा होगा। जनगणना का उद्देश्य सामाजिक समानता लाना है। हर समाज में कोई न कोई व्यक्ति गरीब है... ऐसे समाज और गरीब लोगों को सरकार के सामने आने वाले आंकड़ों का फायदा मिलेगा। आने वाली जनगणना गरीब व्यक्ति के हित में होगी।"


1 May 2025 at 09:21 IST

'महाराष्ट्र दिवस' ​​​​कार्यक्रम में शामिल हुए एकनाथ शिंदे

 महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे 65वें महाराष्ट्र स्थापना दिवस के अवसर पर पुलिस परेड ग्राउंड में 'महाराष्ट्र दिवस' ​​​​कार्यक्रम में शामिल हुए। 


1 May 2025 at 09:20 IST

मजदूर दिवस पर महिला श्रमिकों से मिलीं CM रेखा गुप्ता

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मजदूर दिवस के अवसर पर करोल बाग में महिला श्रमिकों से बातचीत की और उन्हें बधाई दी। उनके साथ दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा और भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज भी थीं।


1 May 2025 at 08:46 IST

महाराष्ट्र के 65वें स्थापना दिवस पर राज्यपाल का संबोधन

महाराष्ट्र के 65वें स्थापना दिवस के अवसर पर महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने कहा, "मैं छत्रपति शिवाजी महाराज, ज्योतिराव फुले, सावित्रीबाई फुले, छत्रपति शाहू महाराज, लोकमान्य तिलक, वीर सावरकर, डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर और महाराष्ट्र के अन्य महान समाज सुधारकों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मैं पहलगाम, जम्मू-कश्मीर में हुए भीषण आतंकवादी हमले में अपनी जान गंवाने वालों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। महाराष्ट्र सरकार ने वहां फंसे महाराष्ट्र के सभी पर्यटकों को सुरक्षित वापस लाने के लिए उचित कार्रवाई की है..."


1 May 2025 at 08:17 IST

अयोध्या: राम दरबार का निर्माण कार्य जारी

राम मंदिर की पहली मंजिल पर राम दरबार का निर्माण जारी है। राम दरबार में पहला सोने का दरवाजा लगाया जा रहा है।


1 May 2025 at 08:09 IST

जयशंकर ने की अमेरिकी विदेश मंत्री से बात

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ट्वीट किया, “कल अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के साथ पहलगाम आतंकवादी हमले पर चर्चा की। इसके अपराधियों, समर्थकों और योजनाकारों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए।”


1 May 2025 at 07:33 IST

जाति जनगणना के फैसले पर अशोक गहलोत की प्रतिक्रिया

जाति जनगणना को लेकर सरकार के फैसले पर राजस्थान के पूर्व सीएम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, "इसकी मांग लंबे समय से की जा रही थी। वह (राहुल गांधी) लंबे समय से जाति जनगणना की मांग कर रहे थे, उन्हें पूरा भरोसा था कि यह निश्चित रूप से होगा। अगर पीएम मोदी ऐसा नहीं करते हैं, तो हम करेंगे। सरकार पर इतना भारी दबाव था कि उन्हें आखिरकार यह फैसला लेना पड़ा। इस बारे में सभी ने कहा कि देर आए दुरुस्त आए।" 


1 May 2025 at 07:31 IST

सीमा हैदर के वकील एपी सिंह का बयान

पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने कहा, "जब वह पाकिस्तान में थी, तब उसका तलाक हो गया था। अपने पिता की मृत्यु के बाद उसकी दोस्ती सचिन से हुई। नेपाल में उन्होंने सनातन धर्म के अनुसार विवाह किया। भारत आने के बाद, उसने कानूनी रूप से सनातन धर्म अपनाया और फिर सभी रीति-रिवाजों के साथ शादी की। उनकी बेटी का नाम मीरा है। उसके दस्तावेज एटीएस के पास हैं। सीमा कभी भी अपने ससुराल और अस्पताल के अलावा कहीं नहीं गई। उसे पहलगाम की घटना से जोड़ना गलत है।"


1 May 2025 at 07:30 IST

पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन

पाकिस्तान ने लगातार 7वें दिन सीजफायर का उल्लंघन किया है। भारतीय सेना ने एक बयान जारी कर बताया कि 30 अप्रैल-01 मई 2025 की रात के दौरान, पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने जम्मू और कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश में कुपवाड़ा, उरी और अखनूर के सामने नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। भारतीय सेना ने भी इसका उचित जवाब दिया। जम्मू-कश्मीर में पिछले 7 दिनों में 17 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया। 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 1 May 2025 at 07:36 IST