अपडेटेड 30 April 2025 at 10:57 IST

पाकिस्तान ने लगातार 6वें दिन किया सीजफायर का उल्लंघन, इस बार अंतरराष्ट्रीय सीमा पर फायरिंग; भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

बीती रात एक बार फिर लाइन ऑफ कंट्रोल पर पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है। सुंदरबनी, अखनूर, बारामूला और कुपवाड़ा सेक्टरों में पाक की ओर से गोलीबारी हुई।

Follow : Google News Icon  
Pakistan violates ceasefire again
Pakistan violates ceasefire again | Image: ANI

India-Pakistan News: पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक ओर तो पाकिस्तान को जवाबी कार्रवाई का डर सता रहा है। इस बीच भी आतंकियों को पनाह देने और पालने-पोसने वाला देश अपनी हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहा। बौखलाहट में पाकिस्तान की ओर से बार-बार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। बीती रात लगातार छठे दिन पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के LoC पर फायरिंग की। इंडियन आर्मी की ओर से भी पड़ोसी मुल्क की इस नापाक हरकत का करारा जवाब दिया गया।

एक तरफ तो पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी ने सेना को खुली छूट दे दी है, जिससे पाकिस्तान की रातों की नींद उड़ गई है। आलम ये है कि पाकिस्तान के मंत्री रात 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा कर रहे हैं कि अगले 24 से 36 घंटों में भारत उन पर अटैक कर सकता है।

पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन

हमले के डर के बीच पाकिस्तान बार-बार उकसाने की कार्रवाई कर रहा है। बीती रात एक बार फिर लाइन ऑफ कंट्रोल पर पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है। सुंदरबनी, अखनूर, बारामूला और कुपवाड़ा सेक्टरों में पाक की ओर से गोलीबारी हुई, जिसका भारतीय सेना ने जवाब दिया।

भारतीय सेना ने एक बयान में बताया कि 29-30 अप्रैल की रात को पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने जम्मू और कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश में नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर सेक्टरों के सामने नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। भारतीय सेना के जवानों ने तेजी से और उचित तरीके से जवाब दिया।

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी 

वहीं, रक्षा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कल सुबह तक पाकिस्तानी सेना केवल नियंत्रण रेखा पर ही संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रही थी, लेकिन अब जम्मू के परागवाल सेक्टर में कल रात अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी करके संघर्ष विराम का उल्लंघन करके स्थिति को और बिगाड़ दिया है।

PM मोदी की सेनाओं को खुली छूट से डरा पाकिस्तान

इससे पहले पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने बुधवार को X पर एक बयान जारी करते हुए दावा किया कि हमारे पास पास विश्वसनीय खुफिया जानकारी है कि भारत पहलगाम की घटना को झूठे बहाने के रूप में इस्तेमाल करके अगले 24 से 36 घंटों के भीतर सैन्य हमला कर सकता है। तरार ने गीदड़भभकी देते हुए कहा कि किसी भी आक्रामक कार्रवाई का निर्णायक जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान खुद आतंकवाद का शिकार रहा है और इस संकट के दर्द को सही मायने में समझता है। हमने दुनिया में हमेशा इसकी निंदा की है।

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलावर को Cabinet Committee on Security (CCS) की बैठक में सेना को एक्शन के लिए हरी झड़ी दे दी है। हाई लेवल मीटिंग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, CDS अनिल चौहान, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद रहे। सूत्रों के मुताबिक आतंक के खिलाफ एक्शन लेने के लिए पीएम मोदी ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी। तीनों सेनाएं जैसे चाहे, वैसे देश के दुश्मनों को जवाब दे सकती है। वहीं आज भी पीएम मोदी एक के बाद एक ताबड़फोड़ 4 बैठकें करने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: 'आप दुश्मन बनना चाहते हैं तो हम भी तैयार...',फारूक अब्दुल्ला की पाकिस्तान को खुली चेतावनी; खोल दी 'आतंकिस्तान' की काली कुंडली

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 30 April 2025 at 10:57 IST