अपडेटेड 29 April 2025 at 15:02 IST

BREAKING: बंठिडा से गद्दार गिरफ्तार, हनीट्रैप में फंसने की आशंका; पाकिस्‍तानी लड़कियों को देता था सेना की सीक्रेट इंफॉर्मेशन

पंजाब के बठिंडा से पुलिस ने बठिंडा छावनी की जासूसी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान सुनील के तौर पर हुई है।

Follow : Google News Icon  
Pakistan Spy Arrested in Punjab Sunil Kumar Ram Sharing Sensitive Information With Pakistani girls
बंठिडा से गद्दार गिरफ्तार, हनीट्रैप में फंसने की आशंका; पाकिस्‍तानी लड़कियों को देता था सेना की सीक्रेट इंफॉर्मेशन | Image: Pixabay/Republic

पंजाब के बठिंडा से पुलिस ने बठिंडा छावनी की जासूसी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान सुनील के तौर पर हुई है जो कैंट एरिया में मोची का काम करता था। पूछताछ में ये बात सामने आई है कि वो पाकिस्‍तानी लड़कियों के संपर्क में था और कैंट एरिया की कुछ  तस्‍वीरें व्‍हाट्सऐप के जरिए उन्‍हें भेजा था। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आरोपित मोची का काम करता है और पिछले कई सालों से बठिंडा छावनी के नजदीक बने बेअंत नगर में रह रहा है। जिसकी पहचान बिहार के समस्तीपुर निवासी सुनील कुमार के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपित सुनील कुमार से बठिंडा पुलिस ने एक गुप्त जगह पर ले जाकर करीब दो घंटे तक पूछताछ की जा रही है।

युवक सुनील अविवाहित है और पाकिस्तानी लड़की ने हनीट्रैप में फंसा उसे पैसों का लालच दिया और कैंट की जानकारी उससे लेनी शुरू की। पुलिस ने मोबाइल जब्त करके जांच शुरू कर दी है। लोगों पर निगरानी रखी जा रही है। बठिंडा सैन्य छावनी में भी कई युवकों के मोबाइल फोन सर्विलांस पर थे। इस मामले के बाद सैन्य का खुफिया विंग भी सतर्क हो गया है। बताते चले कि 15 दिन पहले बठिंडा सैन्य छावनी के भीतर दाखिल हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था, जोकि अवैध तरीके से छावनी के अंदर दाखिल हो गया था। फिलहाल सेना का खुफिया विंग दोनों मामलों की जांच कर रहा है।

फिलहाल सामने नहीं आई है जासूसी की बात

पुलिस के मुताबिक जासूस वाली बात फिलहाल सामने नहीं आई है। हम इस चीज को क्लेरीफाई कर रहे हैं कि यह किस तरह से लड़की के संपर्क में आया। इसने उसके साथ कौन-कौन सी जानकारियां सांझी की हैं। उसके मोबाइल की फॉरेंसिक जांच करा रहे हैं। फैक्ट आने पर ही आगे कार्रवाई करेंगे। मोची के पाकिस्तान से लिंक के सवाल पर SP ने कहा- मोबाइल पर साइबर फ्रॉड की कई कॉल्स आती हैं। उन्होंने मोची से लड़की का नाम बताकर बात की है। हो सकता है कि वह लड़की भी न हो। मोची उसके साथ इमोशनली अटैच हो गया। इसके बाद उससे बात करने लगा। SP ने आगे कहा- जांच का विषय यह है कि उसने कौन-कौन सी इन्फॉर्मेशन शेयर की है। अभी उसे जासूस कहना ज्यादा बड़ी बात हो जाएगी। हमने उसे क्लीन चिट भी नहीं दी है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- मिल गया पाकिस्‍तान के खिलाफ सबूत! पाक सेना ने भेजा था अपना कमांडो हाशिम मूसा, पहलगाम आतंकी हमले में बड़ा खुलासा
 

Advertisement

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 29 April 2025 at 14:33 IST