अपडेटेड 7 August 2024 at 17:29 IST

सुलग रहा बांग्लादेश और पाकिस्तान कर रहा मैंगो डिप्लोमेसी, राहुल समेत विपक्षी नेताओं को भेजे आम, बवाल

खबरों के मुताबिक दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायुक्त ने बुधवार को विपक्ष के नेता राहुल गांधी सहित 7 भारतीय सांसदों को आम के कार्टन भिजवाए हैं।

Follow : Google News Icon  
 Pakistan doing Mango Diplomacy
Pakistan doing Mango Diplomacy | Image: Image: Republic Digital

Pakistan Mango Diplomacy : एक तरफ बांग्लादेश सुलग रहा है तो दूसरी तरफ पाकिस्तान मैंगो डिप्लोमेसी के जरिए भारत के विपक्षी सांसदों से संपर्क साधने की कोशिश कर रहा है। खबरों के मुताबिक दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायुक्त ने बुधवार को विपक्ष के नेता राहुल गांधी सहित 7 भारतीय सांसदों को आम के कार्टन भिजवाए हैं। एक दूसरे के प्रति रिश्तें में मधुरता के तौर पर मैंगो डिप्लोमेसी का इस्तेमाल होता रहा है। 

पाकिस्तान उच्चायुक्त की ओर जिन विपक्षी सांसदों को आम भिजवाए गए उनमें लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल, तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर, रामपुर से समाजवादी सांसद मोहिबुल्लाह नदवी, एसपी सांसद जिया उर रहमान बर्क, गाजीपुर सांसद अफजल अंसारी और कैराना से एसपी सांसद इकरा हसन शामिल हैं।

बीजेपी ने उठाए सवाल

दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि पाकिस्तान से राहुल गांधी सहित कई और लोगों को आम आए हैं। बड़े चाव से ये लोग खा रहे हैं,  इनको पाकिस्तान की बातें भी अच्छी लगती हैं। पाकिस्तान में राहुल गांधी के बहुत चाहने वाले भी हैं। आपको पाकिस्तान के आम स्वीकार करना चाहिये क्या ? यूपी के आम आपको स्वीकार नहीं है तो राहुल गांधी पाकिस्तान के भी नहीं होने चाहिए। 

लंबे समय से होता रहा है मैंगो डिप्लोमेसी का इस्तेमाल

Advertisement

बता दें कि आम का उपयोग लंबे समय से कूटनीति के एक उपकरण के रूप में किया जाता रहा है।  बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना सत्ता संभालने के बाद से लगभग हर साल अपने भारतीय समकक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आम भेजती रही हैं। इसके अलावा, वह पिछले दिनों पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी आम भेज चुकी हैं।

विदेश मंत्रालय की फाइलों से पता चलता है कि भारत-चीन युद्ध से पहले, 1950 के दशक में भी भारत ने चीन के साथ इस तरह की कूटनीति अपनाई थी।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: विनेश फोगाट के डिसक्वालीफाई होने के बाद भारत ने क्या-क्या किया?

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 7 August 2024 at 17:29 IST