अपडेटेड 2 May 2025 at 12:57 IST

हाफिज सईद पर बड़ी खबर, पाकिस्तानी सेना ने आतंकी का ठिकाना बदला, बुलेट प्रूफ गाड़ियां और पूर्व SSG कमांडो सुरक्षा में लगाए

पाकिस्तानी सेना ने 4 महीने के भीतर ही आतंकवादी हाफिज सईद का ठिकाना बदल दिया है। 4 महीने पहले ही हाफिज सईद को कैंट इलाके में शिफ्ट किया गया था।

Follow : Google News Icon  
Hafiz Saeed
Hafiz Saeed | Image: PTI

Pakistan : पहलगाम टेरर अटैक को लेकर भारत की जवाबी कार्रवाई को लेकर कड़े तेवर से पाकिस्तान के अंदर दहशत की स्थिति है। हालात ये हो चुके हैं कि पाकिस्तान को आतंकियों के आका हाफिज सईद की चिंता सताने लगी है। मसलन पाकिस्तानी सेना ने 4 महीने के भीतर ही लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद का ठिकाना बदल दिया है। 4 महीने पहले ही हाफिज सईद को कैंट इलाके में शिफ्ट किया गया था। आतंकी हाफिज सईद की मूवमेंट पर पूरी तरफ रोक लगा दी गई है।

बताया जा रहा है कि आतंकी हाफिज सईद को पाकिस्तान आर्मी के केंट इलाके में रखा गया है। 3 बुलेट प्रूफ गाड़ियों में आतंकी हाफिज सईद चलता है। पूर्व SSG कमांडो हाफिज सईद की सुरक्षा में तैनात किए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स से सामने आया कि पहलगाम हमले से पहले ही ISI और पाकिस्तान आर्मी ने आतंकी हाफिज सईद को सेफ हाउस में शिफ्ट किया था।

पहलगाम के बाद पाकिस्तान ने हाफिज की सुरक्षा 4 गुनी की

पाकिस्तान ने हाफिज सईद की सुरक्षा में चार गुना वृद्धि की। पाकिस्तान सशस्त्र बलों के सशस्त्र कर्मियों की चौबीसों घंटे तैनाती की गई। इमारत के पास किसी भी नागरिक की आवाजाही की अनुमति नहीं थी और इलाके में ड्रोन पर प्रतिबंध लगा। 4 किलोमीटर के दायरे में सड़कों पर हाई-रिजॉल्यूशन सीसीटीवी कैमरे लगाए गए।

पहलगाम हमले में लश्कर की साजिश के सबूत मिले

NIA के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, पहलगाम आतंकी हमले को लेकर NIA ने प्रारंभिक जांच रिपोर्ट तैयार की है, जिसमें पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर, ISI और पाक आर्मी की साजिश के सबूतों का जिक्र है। जांच में सामने आया है कि आतंकियों ने हथियार बेताब घाटी में छुपाए थे। प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में हमले में शामिल दो आतंकी हाशमी मूसा और अली भाई उर्फ तल्हा भाई का नाम भी आया है। हाशिम मूसा और तल्हा भाई पाकिस्तान के नागरिक हैं। बताया जा रहा है कि आतंकी पाक हैंडलरों के संपर्क में थे। पाकिस्तान से दिशा निर्देश मिल रहे थे और ISI के इशारे पर लश्कर के हेडक्वार्टर में साजिश रची गई थी। प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में NIA की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में POK का जिक्र है। आतंकी POK में अपने हैंडलर के संपर्क में थे।

Advertisement

यह भी पढ़ें: पहलगाम अटैक पाकिस्तानी सेना की साजिश! एनआईए की जांच रिपोर्ट में खुलासा

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 2 May 2025 at 12:33 IST