अपडेटेड 10 May 2025 at 22:06 IST

श्रीनगर, जम्मू , अनंतनाग... कुछ घंटों में ही पलट गया पाकिस्तान, सीमापार से फिर सीजफायर उल्लंघन; भारत ने एक्टिवेट कर दिए डिफेंस सिस्टम

पाकिस्तान की सेना ने जम्मू कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में सीजफायर उल्लंघन किया है। श्रीनगर में लगातार धमाकों की आवाज सुनाई दे रही है। पिछले 30 मिनट में 25 से 30 धमाके सुनाई दिए।

Follow : Google News Icon  
pakistan army violated ceasefire in different areas of jammu kashmir
पाकिस्तान ने सीमापार से फिर गोलाबारी शुरू की. | Image: R Bharat

India Pakistan: पाकिस्तान अपनी चाल चलने चला था। पहले सीजफायर के लिए अमेरिका के सामने जाकर रोया और फिर भारत के सामने गिड़गिड़ाया। शांति की दिशा में अहम कदम उठाते हुए भारत ने सीजफायर की बात को स्वीकार कर लिया। हालांकि सीजफायर के ऐलान को कुछ घंटे ही बीते हैं कि पाकिस्तान फिर अपनी करतूतों पर उतर आया है। पाकिस्तान की ओर से फिर भारत के सीमावर्ती इलाकों में गोलाबारी की खबरें हैं।

बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की सेना ने जम्मू कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में सीजफायर उल्लंघन किया है। श्रीनगर में लगातार धमाकों की आवाज सुनाई दे रही है। पिछले 30 मिनट में 25 से 30 धमाके सुनाई दिए। इस स्थिति में सायरन बज रहे हैं और कंप्लीट ब्लैकआउट कर दिया गया है। श्रीनगर की तरह जम्मू में धमाके की आवाज सुनाई दी है। आसमान में पाकिस्तानी ड्रोन देखे जाने की भी खबर आई। ऐसे में लोगों को अपने घरों में रहने की अपील की गई है। कुछ इसी तरह अनंतनाग में धमाकों की खबर है। LOC वाले इलाके पुंछ, राजौरी, नौशेरा, और आरएसपुरा सेक्टर में भारी गोलीबारी की खबर है।

राजस्थान, पंजाब के इलाकों में फिर ब्लैकआउट

जम्मू कश्मीर के अलावा राजस्थान और पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में ब्लैकआउट कर दिया गया है। राजस्थान के जैसलमेर में टोटली ब्लैकआउट है। फलोदी में पूरी तरह से ब्लैकआउट और बाड़मेर में लगातार सायरन बज रहे हैं। पंजाब के 5 जिलों में पठानकोट, बरनाला, बठिंडा, होशियारपुर और फिरोजपुर में दोबारा ब्लैकआउट कराया गया है। पठानकोट में सायरन भी बजा है। इसके अलावा हरियाणा के सिरसा में पूरा ब्लैकआउट किया गया है।

भारत ने एक्टिवेट कर दिए डिफेंस सिस्टम

सीमापार से पाकिस्तानी गोलाबारी और ड्रोन भेजे जाने की घटनाओं के बाद भारत का एयर डिफेंस सिस्टम फिर एक्टिव कर दिया गया है। एयर डिफेंस सिस्टम सभी सस्पेक्ट( ड्रोन या मिसाइल) को इंटरसेप्ट करके हवा में ही मार गिरा रहा है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: सीजफायर ऐलान के 3 घंटे बाद ही जम्मू-कश्मीर में कई धमाके, बज रहे सायरन

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 10 May 2025 at 21:54 IST