अपडेटेड 26 April 2025 at 16:18 IST
Pahalgam Terror Attack: 'जोरदार हमला करेंगे, क्या कोई चोर कभी अपनी चोरी की जांच...', शहबाज शरीफ को केंद्रीय मंत्री की दो टूक
Pahalgam Terror Attack: पहलागाम आतंकी हमले को लेकर देशवासियों का आक्रोश दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है। लोग पाकिस्तान से बदले की मांग कर रहे हैं।
- भारत
- 3 min read

Pahalgam Terror Attack: पहलागाम आतंकी हमले को लेकर देशवासियों का आक्रोश दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है। लोग पाकिस्तान से बदले की मांग कर रहे हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि हम पहलगाम हमले की निष्पक्ष और तटस्थ जांच के लिए तैयार हैं। पाकिस्तान पर लगाए जा रहे आरोप आधारहीन हैं। अगर जरूरत पड़ी तो हम अपनी संप्रभुता की रक्षा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।'
पहलगाम हमले की जांच को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बयान पर केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा, ये लोग क्या जांच करेंगे? क्या कोई चोर कभी अपनी चोरी की जांच कर सकता है? पाकिस्तान के प्रधानमंत्री डर के कारण ऐसा कह रहे हैं। यह डर अच्छा है, उन्हें यह डर होना चाहिए। जब पाकिस्तान तैयार नहीं होगा, तभी हम उन पर हमला करेंगे और जोरदार हमला करेंगे।"
भारत के एक्शन से बौखलाया पाकिस्तान
पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि हम अपनी संप्रभुता की रक्षा करने के लिए तैयार है। शाहबाज शरीफ ने कहा, 'हम इस हमले की निष्पक्ष और तटस्थ जांच के लिए तैयार हैं। पाकिस्तान पर लगाए जा रहे आरोप आधारहीन हैं। अगर जरूरत पड़ी तो हम अपनी संप्रभुता की रक्षा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।' उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान के पानी को कम करने या मोड़ने की किसी भी कोशिश का पूरी ताकत से जवाब दिया जाएगा। वहीं पहलगाम हमले के बाद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि हर आतंकी और उसके मददगारों को सजा सजा देंगे चाहे वो दुनिया के किसी भी कोने में छिप जाएं हम ढूंढ कर ऐसी सजा देंगी जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी।
Advertisement
पहलगाम में कारयाना आतंकी हमला
पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले ने पूरे भारत को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई, जिससे देशभर में गुस्से की लहर दौड़ गई है। घटना के बाद न सिर्फ भारत में, बल्कि पूरी दुनिया में इस हमले की निंदा की जा रही है। दुनिया के अधिकतर देशों ने भारत के प्रति अपना समर्थन जताया है। कई देशों ने आतंकवाद के खिलाफ भारत के संघर्ष में साथ खड़े होने की बात दोहराई है और इस दिशा में कार्रवाई का वादा किया है।
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 26 April 2025 at 16:18 IST