अपडेटेड 23 April 2025 at 13:22 IST
BIG BREAKING: पहलगाम में 28 पर्यटकों की हत्या करने वाले बुजदिल-डरपोक आतंकवादियों की स्केच आई सामने, अब बच पाना मुश्किल
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को पर्यटकों पर बड़ा आतंकी हमला हो गया। इसमें 28 लोगों की मौत हुई है। इस बीच तीन आतंकवादियों की स्केच जारी कर दी गई है।
- भारत
- 3 min read

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को पर्यटकों पर बड़ा आतंकी हमला हो गया। इसमें 28 लोगों की मौत हुई है। इस बीच तीन आतंकवादियों की स्केच जारी कर दी गई है। जांच एजेंसियों ने चमदीदों से पूछताछ के आधार पर स्केच बनाए हैं। आतंकी हमले के बाद जांच एजेंसियों को पता चला है कि एक आतंकी का नाम आसिफ है। खुफिया एजेंसियों को शक है कि ये हमलावर हाल ही में पाकिस्तान से घुसपैठ करके घाटी में पहुंचे थे। अब इस खुलासे के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने घाटी में सर्च ऑपरेशन और तेज कर दिया है। इस बीच 3 आतंकवादियों की स्केच जारी किए गए थे। जिसमें से एक ही तस्वीर अब सामने आ गई है। जांच एजेंसियों ने चमदीदों से पूछताछ के आधार पर स्केच बनाए हैं।
हमले की जिम्मेदारी द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है। जो लश्कर-ए-तैयबा का हि हिस्सा है। खुफिया सूत्रों के मुताबिक, इस हमले का मास्टरमाइंड सैफुल्लाह खालिद है, जिसे हाफिज सईद का सबसे करीबी माना जाता है। TRF और PAFF जैसे आतंकी फ्रंट संगठनों का निर्माण भी उसी ने किया, ताकि पाकिस्तान सीधे तौर पर जिम्मेदार न ठहराया जा सके।
सैफुल्लाह खालिद की कुंडली
सैफुल्लाह खालिद को सैफुल्लाह साजिद जट्ट, अली, हबीबुल्लाह और नौमान समेत कई नामों से जाना जाता है। वह लश्कर-ए-तैयबा का एक प्रमुख कमांडर और डिप्टी चीफ है। खुफिया एजेंसियों के अनुसार वह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का रहने वाला है और लश्कर ए तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद का सबसे भरोसेमंद सहयोगी है। उसकी उम्र 40 के करीब बताई जाती है, जो 20 साल से जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। सैफुल्लाह ने 2000 के दशक की शुरुआत में लश्कर-ए-तैयबा ज्वाइन किया। पाकिस्तान के मुरीदके में एलईटी के कैंप में ट्रेनिंग लिया। कहा जाता है कि उसकी भर्ती और ट्रेनिंग में हाफिज सईद का सीधा दखल था।
Advertisement
सैफुल्लाह को जम्मू-कश्मीर के पुंछ-राजौरी इलाके में लश्कर के आतंकी गतिविधियों का मेन हैंडलर माना जाता है। वह PoK के कोटली में लश्कर के खुइरट्टा डेट्स एक छोटे आतंकी समूह का चीफ रह चुका है। यहीं से भारत में आतंकी भेजे जाते हैं।
सैफुल्लाह ने द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) और पीपल्स एंटी-फासिस्ट फोर्स (PAFF) बनाया। यही जैश-ए-मोहम्मद के लिए काम करते हैं ताकि वह हमलों की सीधे जिम्मेदारी लेने से बच सके। हाफिज सईद का यह बेहद करीबी है। खुफिया एजेंसियों का मानना है कि सैफुल्लाह कसूरी पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड है। उसने 5-6 पाकिस्तानी आतंकियों को इस हमले को अंजाम देने के लिए भेजा था। खबरें है कि कुछ दिन पहले ही जम्मू कश्मीर में घुसपैठ करके आए हैं।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 23 April 2025 at 11:56 IST