अपडेटेड 7 May 2025 at 04:12 IST

पहलगाम हमले का भारत ने लिया बदला, पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को किया धुआं-धुआं, जानें क्या है ऑपरेशन सिंदूर

पहलगाम में हुए हमले का पाकिस्तान ने बदला ले लिया है। भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी ठिकानों पर गिराया बम।

Follow : Google News Icon  
India attacks Pakistan
क्या है ऑपरेशन सिंदूर? | Image: Republic Media Network

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने भारत के निहत्थे लोगों को उनका धर्म पूछकर 28 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। भारत ने इस चोट का मुंहतोड़ जवाब दिया है। इंडियन आर्मी ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया और पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर दिया। भारतीय सेना ने 7 मई बुधवार की देर रात करीब डेढ़ बजे पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमले की जानकारी दी। सेना ने इस अभियान का नाम ऑपरेशन सिंदूर रखा है।

ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में करीब 9 जगहों पर आतंकी ठिकानों मुरीदके, भावलपुर, मुजफ्फराबाद में दो निशाने, गुलपुर,भुमर, चकमरू, कोटली, सियालकोट के पास एक शिविर को निशाना बनाया है। भारतीय सेना ने ट्वीट कर लिखा, “इंसाफ हो गया। जय हिंद भारत अमर रहे।”

क्यों रखा गया अभियान का नाम ऑपरेशन सिंदूर?

दरअसल, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक टूरिस्ट प्लेस पर आतंकियों ने निहत्थे लोगों पर हमला कर दिया। वैसे तो उस जगह सभी धर्मों और जेंडर के इंसान मौजूद थे, लेकिन आतंकियों ने वहां मौजूद लोगों में हिंदु पुरुषों को निशाना बनाया। पुरुषों से उनका धर्म पूछकर, उनकी पत्नी, बच्चे और माता-पिता के सामने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। वहां कई नवविवाहित जोड़े शादी के बाद हनीमून मनाने के लिए पहुंचे थे। इनमें से ही एक थीं हिमांशी और उनके पति लेफ्टिनेंट विनय नरवाल। हिमांशी और विनय की शादी के तुरंत बाद हनीमून मनाने के लिए जम्मू-कश्मीर पहुंचे थे। हिमांशी के हाथों की मेहंदी भी नहीं छूटी थी, कि उन आतंकियों ने उसकी मांग का सिंदूर मिटा दिया। 22 अप्रैल को केवल हिमांशी ही नहीं ना जाने कितनी पत्नियों की मांग से सुर्ख लाल सिंदूर हमेशा के लिए आतंकियों ने मिटा दिया। किसी की शादी को कुछ चार दिए हुए थे, तो किसी ने महीनेभर पहले नए सफर की शुरुआत की थी। भारतीय सेना का ये ऑपरेशन उन सूनी मांगों की लाली को श्रद्धांजलि है। उन पत्नियों के आंसू का बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने इसका नाम ऑपरेशन सिंदूर रखा है।

रक्षा मंत्रालय ने जारी किया बयान

रक्षा मंत्रालय ने कहा, “कुल मिलाकर, नौ (9) स्थलों को निशाना बनाया गया है। हमारी कार्रवाई केंद्रित, प्रकृति में गैर-उग्र रही है। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधा को निशाना नहीं बनाया गया है। भारत ने लक्ष्यों के चयन और निष्पादन के तरीके में काफी संयम दिखाया है। ये कदम पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले के मद्देनजर उठाए गए हैं जिसमें 25 भारतीयों और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी। हम इस प्रतिबद्धता पर खरे उतर रहे हैं कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा। आज बाद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी।”

Advertisement

इसे भी पढ़ें: भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर किया हमला, कुल 9 जगहों को बनाया निशाना, आतंक के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च
 

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 7 May 2025 at 03:02 IST