अपडेटेड 22 April 2025 at 22:16 IST

पहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर घूमने गए पर्यटक घबराएं नहीं, मदद के लिए आगे आई सरकार, जारी किया ये हेल्पलाइन नंबर

Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 25 पर्यटकों की मौत की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार मरने वालों में दो विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं

Follow : Google News Icon  
 Pahalgam Terror Attack
Pahalgam Terror Attack | Image: PTI

Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 25 पर्यटकों की मौत की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार मरने वालों में दो विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं। पहलगाम में हमले के बाद पूरे जम्मू-कश्मीर में दहशत का माहौल है। इसी बीच सेना का एक्शन भी जारी है। आतंकियों के खात्मे के लिए सुरक्षाबलों ने कमान संभाल ली है।

एक तरफ सुरक्षाबल आतंकियों का काल बनकर जंगलों में उनकी तलाश कर रहे हैं तो दूसरी ओर सरकार ने पर्यटकों की सहायता के लिए आपातकालीन नंबर जारी किए हैं।

पहलगाम आतंकी घटना पर सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर

  • आपातकालीन नियंत्रण कक्ष – श्रीनगर: 0194-2457543, 0194-2483651
  • आदिल फरीद, एडीसी श्रीनगर – 7006058623

पर्यटकों की सहायता के लिए जिला मुख्यालय, डीसी कार्यालय, श्रीनगर में पर्यटकों के लिए 24x7 हेल्प डेस्क/आपातकालीन नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।

Advertisement

संपर्क विवरण:

  • 0194-2483651
  • 0194-2457543

व्हाट्सएप नंबर

Advertisement
  • 7780805144
  • 7780938397

टीआरएफ ने ली हमले की जिम्मेदारी

लश्कर-ए-तैयबा के यूनिट द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए एक बयान जारी कर कहा, "गैर-स्थानीय लोगों को 85,000 से अधिक निवास स्थान जारी किए गए हैं, जिससे भारत के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर (आईआईओजेके) में जनसांख्यिकीय परिवर्तन का मार्ग प्रशस्त हुआ है। ये गैर-स्थानीय लोग पर्यटकों के रूप में आते हैं, निवास स्थान प्राप्त करते हैं और फिर ऐसा व्यवहार करने लगते हैं जैसे कि वे जमीन के मालिक हैं। नतीजतन, हिंसा उन लोगों पर निर्देशित की जाएगी जो अवैध रूप से बसने का प्रयास कर रहे हैं।"

आतंकियों ने पहले धर्म पूछा फिर गोली मार दी

आतंकी हमले के चश्मदीद ने कहा कि आतंकियों ने पहले लोगों से उनका नाम पूछा ताकि ये पता लगे कि वो मुस्लिम तो नहीं है और फिर उनके ऊपर गोली चला दी। एक महिला के पति को भी आतंकियों ने गोली मार दी। महिला चीख-चीख कर लोगों से मदद मांग रही है और इधर-उधर भाग रही है। आतंकवादी हमले में किसी तरह बच निकलने में कामयाब रही एक महिला पर्यटक ने फोन पर कांपती आवाज में कहा, “मेरे पति को सिर में गोली लगी थी।” एक मां छाती पीट-पीटकर रो रही है और कहती है कि मेरे बेटे को बचा लो।

इसे भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले पर सबसे बड़ा अपडेट, इस पाकिस्तानी संगठन ने ली जिम्मेदारी, बताया पर्यटकों पर क्यों किया अटैक

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 22 April 2025 at 21:09 IST