अपडेटेड 24 April 2025 at 09:28 IST

Pahalgam Attack: वीर सपूत लेफ्टिनेंट विनय की शहादत सुन CM सैनी ने किया फोन, दादा की अपील- मोदी जी, आतंकवाद को खत्म करवाओ...

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए भारतीय नौसेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के दादा ने आतंकियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Follow : Google News Icon  
Pahalgam Attack
Pahalgam Attack | Image: Republic

Pahalgam Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस कायराना हमले में भारतीय नौसेना के एक अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की मौत हो गई है जो हरियाणा के करनाल जिले के रहने वाले थे। ऐसे में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने उनके परिजनों से फोन पर बात कर उन्हें सांत्वना दी। मुख्यमंत्री से बात करते हुए विनय के दादा भावुक हो उठे। उन्होंने आतंकियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की।

दरअसल, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आतंकी हमले में मारे गए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिजनों से वीडियो कॉल के जरिये बातचीत की। इस दौरान उन्होंने विश्वास दिलाया कि ऐसी अमानवीय कृत्य करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्हें उनके किए की सजा जरूर दी जाएगी।

मोदी जी उग्रवाद खत्म करवाएं- शहीद लेफ्टिनेंट के दादा

इस दौरान शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के दादा ने हाथ जोड़ सीएम सैनी से अनुरोध किया कि इन लोगों को सख्त से सख्त सजा दी जाए। उन्होंने कहा, 'मैं पीएम मोदी से रिक्वेस्ट करता हूं कि इस उग्रवाद को खत्म करवाएं। आज मेरा पोता गया है, कल किसी और का जाएगा।'

6 दिन पहले हुई थी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की शादी

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक लेफ्टिनेंट विनय नरवाल मूल रूप से हरियाणा के करनाल जिले के रहने वाले थे। उनकी पोस्टिंग कोच्चि में थी और 16 अप्रैल को उनकी शादी हुई थी। अभी पत्नी के हाथों की मेहंदी उतरी भी नहीं थी कि आतंकियों ने इंसानियत को तार-तार कर देने वाले हमले से उनके सारे अरमानों को पल भर में छीन लिया। इस भयावह हमले के बाद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के घर मातम पसरा हुआ है। 6 दिन पहले परिवार शादी के जश्न में डूबा हुआ था। किसको पता था कि जहां वो अपनी पत्नी के साथ नई जिंदगी की शुरुआत और यादों को संजोने जा रहे हैं, वहां उनकी जिंदगी ही छीन ली जाएगी।

Advertisement

आतंकियों ने चुन-चुनकर बनाया निशाना

बता दें कि पहलगाम में मंगलवार (22 अप्रैल) की दोपहर करीब 2.30 बजे बड़ा आतंकी हमला हुआ। सेना की वर्दी पहने 2 से 3 आतंकी बैसरन इलाके में घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों पर अचानक गोलियां चलाने लगे। जानकारी के अनुसार, आतंकियों ने पहले नाम पूछा और उसके बाद उन्हें गोलियों से भून डाला। आतंकी हमले में मरने वालों में कुछ विदेशी भी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, मरने वालों में एक यूएई और एक नेपाल का पर्यटक और 2 स्थानीय नागरिक शामिल हैं। जबकि घूमने गए अन्य पर्यटक यूपी, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के हैं। आतंकी हमले में दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack: पहलगाम हमले की आवाज दुनिया में गूंजी तो थर-थर कांपने लगा पाकिस्तान, झाड़ा पल्ला, रक्षा मंत्री ने क्या कहा?

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 23 April 2025 at 14:25 IST