अपडेटेड 1 May 2025 at 15:18 IST

पाकिस्तान ने अपने ही नागरिकों को वापस लेने से किया इनकार! अटारी बॉर्डर पर सारे काउंटर बंद; हार्ट अटैक से बुजुर्ग की मौत

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत में रह रहे पाकिस्‍तानी नागरिको को डिपोर्ट किया जा रहा है। इस बीच पाकिस्‍तान ने अपने नागरिकों को वापस लेने से इंकार कर दिया है।

Follow : Google News Icon  
attari wagah border
attari wagah border | Image: PTI

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत में रह रहे पाकिस्‍तानी नागरिको को डिपोर्ट किया जा रहा है। इस बीच पाकिस्‍तान ने अपने ही नागरिकों को वापस लेने से इंकार कर दिया है। सुबह 8 बजे से ही अटारी बॉर्डर पर डिपोर्ट वाले काउंटर बंद है, जिसके चलते पाकिस्‍तानी नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच अटारी बॉर्डर पर एक 69 साल के व्यक्ति की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। अधिकारियों ने कहा कि 69 वर्षीय पाकिस्तानी नागरिक को वापस उसके देश डिपोर्ट किया जा रहा था तभी उसे हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान अब्दुल वहीद के रूप में हुई है।

दरअसल, अब्दुल वहीद को जम्मू-कश्मीर पुलिस पाकिस्तान वापस भेजने के लिए श्रीनगर से लाई थी। उन्होंने बताया कि वह पिछले 17 सालों से भारत में रह रहा था और पुलिस को उसके पास एक्सपायर वीजा मिला था। इस बीच, कुल 224 भारतीय नागरिक और पाकिस्तानी नागरिक जिनके पास नो ऑब्लिगेशन टू रिटर्न टू इंडिया (NORI) वीजा था, अटारी सीमा पर इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (ICP) के माध्यम से भारत में प्रवेश कर गए। कुल 139 पाकिस्तानी नागरिक दूसरी तरफ गए। 

अटारी बॉर्डर पाकिस्‍तानियों की भीड़

इमीग्रेशन काउंटर ना खुलने के कारण अटारी बॉर्डर पर भारत की तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई है। वहीं गर्मी में पाकिस्‍तानी नागरिक परेशान हो रहे हैं।     जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस जिन पाकिस्तानियों को लेकर आई थी, उनकी बस बैरीकेट के अंदर तो घुस गई, लेकिन पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा इमीग्रेशन गेट नहीं खोला गया। इस कारण अटारी बॉर्डर पर लंबी कतारें लग गई।

Advertisement

बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद से पीएम मोदी एक्शन मोड में दिख रहे हैं। वहीं भारतीय सेना को भी फ्री हैंड कर दिया गया है। इस बीच पाकिस्तान के तमाम नेता दावा कर रहे हैं कि भारत कभी भी पाकिस्तान के खिलाफ जंग छेड़ सकता है। खौफ के माहौल के बीच अब पाकिस्तान की सरकार ने अपनी रक्षा करने के लिए बड़ा फैसला किया है। पाकिस्तान ने अपने दो अहम शहरों इस्लामाबाद और लाहौर को नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया है। पाकिस्तान से सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान ने 2 मई की तारीख तक अब इस्लामाबाद और लाहौर पर नो टू एयरमैन यानी नौटेम इश्यू कर दिया है। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें- भारत से क्या करेगा जंग...पाक सेना की औकात तो वहीं की पुलिस ने दिखा दी, AK-47 तान बोली- जूते की नोक पर तुम्‍हारा जनरल: VIDEO

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 1 May 2025 at 15:07 IST