अपडेटेड 25 January 2026 at 21:07 IST
Padma Awards 2026: गुजराती ढोलक वादक मीर हाजीभाई कासमभाई को पद्मश्री सम्मान, कहा- नरेंद्र भाई ने मेरी तमन्ना पूरी की
Padma Awards 2026: गणतंत्र दिवस से पहले वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों के विजेताओं की सूचि सामने आई है। पद्म पुरस्कारों की सूची में कलाकार मीर हाजीभाई कासमभाई को भी जगह मिली है, जो एक ढोलक वादक हैं।
- भारत
- 2 min read

Padma Awards 2026 : गणतंत्र दिवस से पहले वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों के विजेताओं की सूचि सामने आई है। इस प्रतिष्ठित सूची में ऐसे नायकों का नाम है, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में लंबे समय तक निरंतर और उल्लेखनीय योगदान दिया है। पद्म पुरस्कारों की सूची में गुजरात के जूनागढ़ के मशहूर ढोलक वादक मीर हाजीभाई कासमभाई का नाम भी शामिल है। उन्हें कला के क्षेत्र में पद्मश्री सम्मान से नवाजा जाएगा।
‘मेरी जिंदगी की तमन्ना पूरी…’
पद्म पुरस्कारों की सूची में नाम आने पर मीर हाजीभाई कासमभाई बेहद भावुक नजर आए। उन्होंने ढोलक बजाकर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने बताया, ‘इसकी शुरुआत मेरे पिता से हुई थी। मैं तब सिर्फ 9 साल का था, जब से ढोलक बजा रहा हूं। आज जब मैंने पद्मश्री में अपना नाम सुना तो लगा कि मेरी पूरी जिंदगी सफल हो गई।’
नरेंद्र मोदी को बताया अपनी सफलता का कारण
मीर हाजीभाई कासमभाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया और कहा, ‘नरेंद्र भाई ने मुझे पद्मश्री दिया है, मेरी जिंदगी की तमन्ना पूरी कर दी है। जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब भी मुझसे मिले थे और मुझे आशीर्वाद दिया था। मैं इसे उनका आशीर्वाद मानता हूं।’
मीर हाजीभाई ने बताया कि उन्होंने अपने जीवन में करीब 20,000 से ज्यादा कार्यक्रम किए हैं। उन्होंने मंदिरों से लेकर सामाजिक आयोजनों तक हर मंच पर प्रस्तुति दी है। उन्होंने कहा, ‘मैंने सबके साथ साझेदारी की, कोई कसर नहीं छोड़ी। पद्मश्री मिलना मेरे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है।’
Advertisement
कौन हैं मीर हाजीभाई कासमभाई?
बता दें, जूनागढ़ (गुजरात) के रहने वाले मीर हाजीभाई ने ढोलक को एक खास पहचान दिलाई। इन्होंने इस ढोलक का इस्तेमाल गजल, भजन और कव्वाली में किया और लोक संगीत को अमर रखा। सबसे खास बात है कि इन्होंने 3000 से ज्यादा प्रोग्राम गायों के संरक्षण के लिए किए। दशकों की मेहनत, अनुशासन और कला के प्रति समर्पण ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है।
ये भी पढ़ें: Padma Awards 2026 : 19 महिलाओं समेत 131 प्रतिष्ठित हस्तियों को मिलेंगे पद्म सम्मान, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 25 January 2026 at 21:07 IST