अपडेटेड 30 December 2024 at 16:27 IST

संभल मस्जिद के सामने पुलिस चौकी बनाने पर ओवैसी को लगी मिर्ची, सरकार पर उठाए सवाल, कहा- मुस्लिम इलाकों में क्यों नहीं...

संभल में जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी बनाए जाने को लेकर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश सरकार पर कड़ा प्रहार किया।

Follow : Google News Icon  
AIMIM
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी | Image: PTI

Asaduddin Owaisi on Sambhal Violence:  संभल में जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी बनाए जाने को लेकर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश सरकार पर कड़ा प्रहार किया। ओवैसी ने सरकार पर सांप्रदायिक मानसिकता का आरोप लगाते हुए कहा कि मुस्लिम बहुल इलाकों में स्कूल, अस्पताल और सार्वजनिक सेवाएं प्रदान करने के बजाय सरकार वहां पुलिस चौकियां बना रही है।

ओवैसी ने कहा, 'संभल में पांच बेगुनाहों की मौत हुई है। इसका जिम्मेदार कौन है? मुसलमानों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। मस्जिद के सामने पुलिस चौकी बनाकर संदेह पैदा करने की कोशिश की जा रही है। यह साबित करता है कि सरकार की प्राथमिकता सांप्रदायिक एजेंडा है।'

मुस्लिम क्षेत्रों में स्थिति खराब- ओवैसी 

ओवैसी ने समाजवादी पार्टी को भी आड़े हाथों लिया और 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों का जिक्र करते हुए पूछा कि उस समय सपा सरकार ने क्या किया था। ओवैसी ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में मुस्लिम क्षेत्रों में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति खराब है और सरकार इन मुद्दों पर ध्यान नहीं दे रही।

दिल्ली चुनाव पर ओवैसी का बयान 

असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर कहा कि उनकी पार्टी AIMIM मजबूती से चुनाव लड़ रही है। पार्टी ने 70 विधानसभा सीटों में से 10 पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी की है। ओवैसी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता समाज के वंचित वर्गों के अधिकारों के लिए लड़ना है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि देश में दंगों और भेदभाव की घटनाओं के लिए जिम्मेदार लोगों को राजनीतिक संरक्षण दिया गया। 'सरकारों ने मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए जरूरी संसाधन उपलब्ध कराने में असफलता दिखाई है। यह स्पष्ट भेदभाव है'। AIMIM ने हाल ही में मुस्तफाबाद में रैली आयोजित की, जहां पार्टी ने अपनी नीतियों और योजनाओं को जनता के सामने रखा। ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी न केवल दिल्ली, बल्कि पूरे देश में वंचित वर्गों की आवाज बनना चाहती है।

Advertisement

यह भी पढ़ें : 'धेले भर की औकात नहीं है', पप्पू यादव क्यों प्रशांत किशोर पर भड़के?

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 30 December 2024 at 16:12 IST