अपडेटेड 25 April 2025 at 23:37 IST

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर देश भर में आक्रोश, कैंडिल मार्च में शामिल हुए राहुल गांधी और ओवैसी, बोले- सरकार के हर कदम में साथ

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर देश भर में आक्रोश का माहौल है। पूरे देश में पाकिस्तान से बदला लेने की मांग उठ रही है।

Follow : Google News Icon  
Rahul Gandhi joined the candle march
Rahul Gandhi joined the candle march | Image: @INCIndia

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर देश भर में आक्रोश का माहौल है। पूरे देश में पाकिस्तान से बदला लेने की मांग उठ रही है। अगल-अगल शहरों में लोग आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कैंडल मार्च निकाल रहे हैं। लोगों की एक ही मांग है कि इन कायर आतिकयों तो जल्द से जल्द उनके अंजाम तक पहुंचाया जाए जिन्होंने इस कायराना हमले को इनती बेरहमी के साथ अंजाम दिया है।

कांग्रेस पार्टी ने अलग अलग शहरों में पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में मार्च निकाला। दिल्ली में लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पार्टी द्वारा आयोजित कैंडल मार्च में शामिल हुए।

'कैंडल मार्च' में शामिल हुए सीएम रेवंत रेड्डी और ओवैसी

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी कैंडल मार्च में शामिल हुए। इस दौरान सीएम रेड्डी ने कहा कि मेरी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक ही गुजारिश है। आतंकवादियों ने हमारे देशवासियों पर हमला किया। यह हम 140 करोड़ लोगों को मिलकर इसका मुंह तोड़ जवाब देने का वक्त है। तेलंगाना राज्य की 4 करोड़ जनता और दुनिया भर के सौ देशों के प्रतिनिधियों ने आज यहां एक साथ होकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए आवाज उठाई है।

Advertisement

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 'कैंडल मार्च' निकाला

पहलगाम में हुआ आतंकी हमला मानवता के खिलाफ बड़ा अपराध है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह की मौजूदगी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 'कैंडल मार्च' निकालकर पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी।

Advertisement

बिहार में भी निकाला कैंडल मार्च

पहलगाम में हुआ कायराना आतंकी हमला हमारे देश में सद्भाव और भाईचारे के खिलाफ एक घिनौनी साजिश है। हमें एकजुट होकर ऐसी नफरती ताकतों के खिलाफ लड़ना होगा और जीत हासिल करनी होगी। 

इसे भी पढ़ें: भारत सरकार के फैसले पर ताबड़तोड़ एक्शन में CM फडणवीस

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 25 April 2025 at 23:37 IST