अपडेटेड 11 July 2025 at 16:41 IST

Ajit Doval: NSA डोभाल की ललकार से कांप जाएगा पाकिस्तान, विदेशी मीडिया को दो टूक- भारत के नुकसान का कोई भी फोटो दिखा दो, PAK के 13 एयरबेस...

Ajit Doval: IIT मद्रास में एनएसए अजित डोभाल ने पाकिस्तान को खुली चुनौती दे दी है। विदेशी मीडिया को एनएसए डोभाल ने दो टूक शब्दों में फटकारा।

Follow : Google News Icon  
Operation Sindoor
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर NSA डोभाल ने पाकिस्तान को ललकारा। | Image: ANI/AP

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल IIT मद्रास के 62वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। इस दौरान NSA डोभाल ने शुक्रवार को ऑपरेशन सिंदूर की रिपोर्टिंग के लिए विदेशी मीडिया की खूब आलोचना की। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तानी हमलों से भारतीय बुनियादी ढांचे को हुए नुकसान का सबूत देने की चुनौती दी।

IIT मद्रास के 62वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए NSA डोभाल ने कहा कि विदेशी मीडिया ने बताया कि "पाकिस्तान ने यह और वह किया" लेकिन तस्वीरें केवल भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तानी ठिकानों पर किए गए नुकसान को दिखाती हैं। एनएसए डोभाल ने कहा, “विदेशी प्रेस ने कहा कि पाकिस्तान ने वह और यह किया। आप मुझे एक भी तस्वीर बताइए, जिसमें किसी भी भारतीय (संरचना) को कोई नुकसान दिखाई दे, यहां तक कि एक शीशा भी टूटा हो। उन्होंने ये बातें लिखीं। तस्वीरों में 10 मई से पहले और बाद में पाकिस्तान के केवल 13 हवाई अड्डे दिखाई दिए।”

'हमने पाकिस्तान के चीनी एयर डिफेंस सिस्टम को किया तबाह'

NSA डोभाल ने आगे कहा, "मैं आपको केवल वही बता रहा हूं, जो विदेशी मीडिया ने तस्वीरों के आधार पर पेश किया है। हम ऐसा करने (पाकिस्तानी हवाई ठिकानों को नुकसान पहुंचाने) में सक्षम हैं।" 9 और 10 मई की मध्यरात्रि को, भारतीय वायु सेना ने अन्य बलों के सक्रिय समर्थन से देश भर में फैले पाकिस्तानी हवाई ठिकानों पर हमला किया और इस प्रक्रिया में, उनकी चीनी समर्थित एयर डिफेंस सिस्सटम को भी छतविछत कर दिया।

भारत ने पाकिस्तान पर दागी 15 ब्रह्मोस मिसाइलें

रक्षा प्रतिष्ठान के सूत्रों ने ANI को बताया कि भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तानी वायु सेना के ठिकानों को निशाना बनाने के लिए लगभग 15 ब्रह्मोस मिसाइलें दागीं, जिसका उद्देश्य उनके विमान उड़ाने और अन्य अभियानों की क्षमता को बाधित करना था। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अजित डोभाल ने इस बात का भी जिक्र किया कि कैसे भारतीय स्वदेशी रक्षा क्षमताओं ने संघर्ष के दौरान एक निर्णायक भूमिका निभाई, और अधिक स्वदेशी तकनीक विकसित करने की जरूरतों पर जोर दिया।

Advertisement

23 मिनट में पूरा हुआ ऑपरेशन सिंदूर

एनएसए अजीत डोभाल ने कहा, "हमें अपनी स्वदेशी तकनीक विकसित करनी होगी। सिंदूर का ज़िक्र यहां किया गया था। हमें इस बात पर गर्व है कि इसमें कितनी स्वदेशी सामग्री थी... हमने पाकिस्तान के आर-पार 9 आतंकवादी ठिकानों पर निशाना साधने का फ़ैसला किया, ये सीमावर्ती इलाकों में नहीं थे। हमसे कोई भी चूका नहीं। हमने इसके अलावा कहीं और निशाना नहीं साधा। यह उस बिंदु तक सटीक था जहां हमें पता था कि कौन कहां है। पूरे ऑपरेशन में 23 मिनट लगे। आप मुझे एक भी तस्वीर बताइए जिसमें भारत का कोई नुकसान दिखाई दे... न्यूयॉर्क टाइम्स ने कुछ लिखा, लेकिन तस्वीरों में 10 मई से पहले और बाद में पाकिस्तान के 13 हवाई अड्डे दिखाई दे रहे थे।"

इसे भी पढ़ें: 'गैर-जिम्मेदाराना', 'अशोभनीय', पंजाब के CM भगवंत मान के बयान पर भड़का MEA, PM मोदी के विदेश दौरे पर की थी ये टिप्पणी

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 11 July 2025 at 16:41 IST