अपडेटेड 24 May 2025 at 17:21 IST

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जर्मनी के पत्रकार ने पूछा सवाल, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिया ऐसा जवाब कि सोशल मीडिया पर हुए ट्रेंड

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से जब जर्मनी की पत्रकार ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने अपने बहुचर्चित MEA स्टाइल में जवाब दिया। सोशल मीडिया पर करने लगे ट्रेंड।

Follow : Google News Icon  

भारत पाकिस्तान में जारी तनाव के बीच ऑपरेशन सिंदूर को लेकर दुनियाभर में चर्चा चल रही है। दुनिया के ज्यादातर देशों का यह कहना है कि पाकिस्तान के कायरतापूर्ण आतंकी हमले के जवाब में भारत ने जो ऑपरेशन सिंदूर किया वह सही है। इस बीच जर्मनी में इसे लेकर चर्चा बेहद दिलचस्प तब हो गई, जब भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से वहां के एक पत्रकार ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सवाल किया।

बर्लिन में जर्मन विदेश मंत्री जोहान वेडफुल के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, एक पत्रकार ने जयशंकर से पूछा कि क्या वह इस बात से निराश हैं कि जर्मन सरकार ने भारतीय सैन्य अभियान का समर्थन नहीं किया। इसके जवाब में भारत के विडदेश मंत्री ने जो जवाब दिया, उसकी वजह से वो सोशल मीडिया पर एक बार फिर से ट्रेंड कर रहे हैं। बता दें, भारत के विदेश मंत्री नीदरलैंड, डेनमार्क और जर्मनी की यात्रा पर हैं, जो शनिवार को समाप्त हो रही है।

जर्मन के पत्रकार से क्या बोले MEA जयशंकर?

MEA जयशंकर ने जर्मन पत्रकार को जवाब देते हुए कहा, "मुझे लगता है कि आपको गलत जानकारी दी गई है। वास्तव में, हमने 7 मई को बातचीत की थी, जिस दिन हमने अपनी कार्रवाई शुरू की थी। यह एक बहुत ही समझदारीपूर्ण और सकारात्मक बातचीत थी। और ईमानदारी से कहूं तो, उससे पहले भी जर्मन सरकार ने एकजुटता व्यक्त की थी। यहां के मंत्री ने बहुत स्पष्ट रूप से जर्मनी की समझ को व्यक्त किया कि हर देश को आतंकवाद के खिलाफ खुद का बचाव करने का अधिकार है।"

भारत को आत्मरक्षा का अधिकार है

विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, कि अगर मैं कहता हूं कि मुझे अपनी और अपने लोगों की रक्षा करने और अपने देश को सुरक्षित रखने का अधिकार है, तो दुनिया के अधिकांश लोग मुझसे सहमत होंगे। जर्मनी ऐसा करता है। हम आतंकवादी हमले की बहुत पहले की गई निंदा से उत्साहित हैं, साथ ही 7 मई को और फिर आज मंत्री वेडफुल से हमें जो स्पष्ट संदेश मिला है कि जर्मनी भारत के आत्मरक्षा के अधिकार को मान्यता देता है।

Advertisement

भारत के साथ खड़ा जर्मनी

वहीं दूसरी ओर जर्मनी के मंत्री वेडफुल ने अपने एक्स अकाउंट पर जयशंकर के साथ एक फोटो पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, "प्रिय जयशंकर, आपकी शानदार यात्रा और भारत और जर्मनी के बीच आगे के सहयोग पर हमारी रचनात्मक बातचीत के लिए धन्यवाद। हमारे देशों के कई साझा लक्ष्य हैं - सुरक्षा से लेकर अर्थव्यवस्था तक - और दुनिया में शांति और स्थिरता के लिए काम करने की जिम्मेदारी साझा करते हैं।"

इसे भी पढ़ें: याद है या भूल गए? एक ट्वीट ने कैसे बदल दी थी 180 किलो वजनी इंस्पेक्टर दौलतराम जोगावत की जिंदगी? पूरी कहानी

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 24 May 2025 at 17:21 IST