अपडेटेड 8 May 2025 at 19:44 IST

Operation Sindoor: भारत ने की एक और स्ट्राइक... अब भारतीय OTT पर नहीं दिखेगा पाकिस्तानी कंटेंट; फिल्म-शोज-पॉडकास्ट सब बैन

पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने एक और स्ट्राइक कर दी है। भारतीय OTT पर फिल्म-शोज-पॉडकास्ट समेत तमाम पाकिस्तानी कंटेंट को बैन कर दिया गया है।

Follow : Google News Icon  
Pakistani content ban on indian OTT Platforms.
भारत के OTT प्लेटफॉर्म पर सारे पाकिस्तानी कंटेंट बैन। | Image: AP/ANI

भारत पाकिस्तान की कमर तोड़ने के लिए चौतरफा कदम उठा रहा है। पानी, आयात-निर्यात, पाकिस्तानी की भारत में एंट्री, मेल, पार्सल आदि पर रोक के बाद अब सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने पाकिस्तानी कंटेंट से जुड़ा एक बड़ा कदम उठाया है। I&B ने पाकिस्तानी कंटेंट को अब ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से हटाने का आदेश दिया है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सभी OTT प्लेटफॉर्म्स, मीडिया स्ट्रीमिंग ऐप्स और डिजिटल इंटरमीडियरीज़ को सख्त निर्देश दिए हैं। भारत में पाकिस्तान से जुड़ा कोई कंटेंट अब नहीं चलेगा। इतना ही नहीं, मंत्रालय ने पाकिस्तान में बनाई गई कोई भी वेब सीरीज, फिल्म, गाना, पॉडकास्ट या डिजिटल कंटेंट तुरंत हटाने का आदेश दिया है। चाहे फ्री हो या सब्सक्रिप्शन पर, आदेश तत्काल प्रभाव से लागू है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कहा, "राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में OTT पर पाकिस्तान वेब सीरीज, गाने, फिल्में, पॉडकास्ट आदि सब चीज बंद कर दिया गया है।"

पार्सल-ईमेल एक्सचेंज पर भी बैन

पहलगाम हमले बाद भारत पाकिस्तान पर एक के बाद एक पाबंदियां लगा रहा है। दोनों देशों के बीच तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। भारत ने पाकिस्तान के साथ पहले आयात-निर्यात पर रोक लगाई और अब सभी प्रकार के डाक, पार्सल और Email एक्सचेंज पर भी बैन लगा दिया। बता दें, यह पाबंदी ना केवल के जमीनी मार्गों के लिए लगाई गई है, बल्कि हवाई मार्ग से भी इस तरह का कोई एक्सचेंज नहीं होगा।

डाक डिपार्टमेंट की ओर से जारी नोटिस के अनुसार भारत सरकार ने हवाई और जमीनी मार्गों के जरिए पाकिस्तान से आने वाली सभी कैटेगरी के मेल और पार्सल के एक्सचेंज को निलंबित करने का फैसला लिया है। भारत सरकार के इस फैसले के बाद दोनों देशों के बीच पत्राचार, व्यापारिक डाक और पर्सनल पार्सलों का एक्सचेंज पूरी तरह से बंद हो जाएगा।

Advertisement

चिनाब पर एक साथ खोले बगलिहार डैम के कई गेट

भारत ने सिंधु जल संधि को स्थगित रखा है। चिनाब भी संधि का हिस्सा है। सिंधु नदी प्रणाली में झेलम, चिनाब, रावी, ब्यास, सतलुज शामिल हैं, जिनके उपयोग के अधिकार 1960 की संधि में भारत और पाकिस्तान के बीच विभाजित किए गए थे। पाकिस्तान अपनी अधिकतर कृषि के लिए सिंचाई की आपूर्ति के लिए इन नदियों पर निर्भर है। हालांकि गुरुवार को भारत की ओर से एक साथ जम्मू कश्मीर के रामबन में चिनाब नदी पर बने बगलिहार डैम के कई गेट खोले गए।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान ने हमारे सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया, ड्रोन-मिसाइल से हमला किया; फिर हमने पाक एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह किया-MEA
 

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 8 May 2025 at 19:44 IST