अपडेटेड 15 May 2025 at 13:02 IST

पाकिस्तान पर एक और बड़े प्रहार की तैयारी में भारत! रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना से मिलकर दे दिया बड़ा मैसेज

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने बयान के संकेत दे दिया हैं कि भारत विश्वस्तर पर न्यूक्लियर हथियारों को लेकर पाकिस्तान की घेराबंदी करने वाला है।

Follow : Google News Icon  
Defence Minister Rajnath Singh on Pakistan
Defence Minister Rajnath Singh on Pakistan | Image: Video Grab

Rajnath Singh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो टूक शब्दों में कह चुके हैं कि न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेंगे। इससे स्पष्ट है कि भारत पाकिस्तान की न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर चुका है। इस बार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान की बार-बार न्यूक्लियर अटैक की धमकी को लेकर मैसेज दे दिया है कि भारत बड़ा प्रहार करने वाला है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को श्रीनगर पहुंचे, जहां उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद बहादुर सैनिकों को सलाम किया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने बयान के संकेत दे दिया हैं कि भारत विश्वस्तर पर न्यूक्लियर हथियारों को लेकर पाकिस्तान की घेराबंदी करने वाला है। अपने बयान में राजनाथ सिंह ने कहा- 'मैं पूरी दुनिया से पूछना चाहता हूं कि क्या ऐसे गैरजिम्मेदार और दुष्ट देश (पाकिस्तान) के हाथों में परमाणु हथियार सुरक्षित हैं। मेरा मानना ​​है कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) की निगरानी में ले लिया जाना चाहिए।'

अब आतंकी आका कहीं भी सुरक्षित नहीं- राजनाथ

रक्षा मंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी ने पाकिस्तान में छिपे आतंकी आकाओं को साफ बता दिया है कि वो खुद को कहीं भी सुरक्षित न समझें। वो अब हमारी सेनाओं के निशाने पर हैं। हमारे सेना का निशाना अचूक है और ये सारी दुनिया जानती है। राजनाथ सिंह ने कहा कि आज आतंकवाद के खिलाफ भारत की कठोर नीति की बात है जो हमने उनके न्यूक्लियर ब्लैकमेल की परवाह नहीं की। पूरी दुनिया ने देखा है कि पाकिस्तान की ओर से भारत को बार-बार एटमी  धमकियां दी गईं। आज श्रीनगर की धरती से मैं सवाल उठाना चाहता हूं कि क्या ऐसे गैरजिम्मेदार और रोग नेशन के हाथों में परमाणु हथियार सुरक्षित है।

पाकिस्तान ने भारत को धोखा दिया- राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री ने कहा कि पहलगाम में आतंकी घटना को अंदाज देकर भारत के मस्तिष्क पर चोट पहुंचाने की कोशिश की है। भारत की सामाजिक एकता को तोड़ने का प्रयास किया गया। आतंकवादियों ने भारत के माथे पर वार किया तो हमले उनकी छाती पर प्रहार किया है। पाकिस्तान के जख्मों का इलाज इसी बात में है कि भारत विरोधी और आतंकी संगठनों को पनाह देना बंद करें। अपनी जमीन का इस्तेमाल आतंकवाद के लिए ना होने दें। इसी पाकिस्तान ने अटल जी के समय आतंकवाद को लेकर डिक्लियरेशन किया था कि उसकी जमीन से आतंकवाद नहीं भेजा जाएगा। लेकिन पाकिस्तान ने भारत को धोखा दिया और आज भी वो धोखा दे रहा है।

Advertisement

राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर अब आतंकवादी गतिविधियां चलती रहीं तो लगातार बढ़ने वाली हैं। रक्षा मंत्री ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने आतंकवाद के खिलाफ दो टूक शब्दों में भारत की नीति को परिभाषित कर दिया है, जो कहती हैं कि हिंदुस्तान की सरजमीं पर किया गया कोई भी आतंकी हमला एक्ट ऑफ वॉर माना जाएगा। फिलहाल का समझौता इसी बात को लेकर है कि सीमापार से कोई बेजा हरकत ना की जाए और अगर की गई तो इस बार बात लंबी जाएगी।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी को कॉपी कर पसरूर छावनी पहुंचे शहबाज शरीफ, छिपाए तबाही के सबूत

Advertisement

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 15 May 2025 at 13:02 IST