अपडेटेड 14 August 2025 at 18:46 IST

Operation Sindoor के जांबाजों को स्‍वतंत्रता दिवस पर बड़ा सम्‍मान, वायुसेना के 9 बहादुरों को वीर चक्र से किया गया सम्मानित

इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह ऑपरेशन सिन्दूर के नाम रहने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को धूल चटाने वाले वायुसेना के 9 जांबाजों को वीर चक्र से सम्मानित किया गया।

Follow : Google News Icon  
Operation Sindoor: India
Operation Sindoor: India | Image: X

Operation Sindoor: इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह ऑपरेशन सिन्दूर के नाम रहने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को धूल चटाने वाले वायुसेना के 9 जांबाजों को वीर चक्र से सम्मानित किया गया। जो युद्धकालीन वीरता का तीसरा सर्वोच्च पदक है।

भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन रणजीत सिंह सिद्धू, ग्रुप कैप्टन मनीष अरोड़ा, ग्रुप कैप्टन अनिमेष पाटनी, ग्रुप कैप्टन कुणाल कालरा, विंग कमांडर जॉय चंद्रा, स्क्वाड्रन लीडर सार्थक कुमार, स्क्वाड्रन लीडर सिद्धांत सिंह, स्क्वाड्रन लीडर रिजवान मलिक और फ्लाइट लेफ्टिनेंट अर्शवीर सिंह ठाकुर को वीर चक्र से सम्मानित किया गया है।

भारतीय वायु सेना के 26 अधिकारियों और सैनिकों को वायु सेना पदक

भारतीय वायु सेना के 26 अधिकारियों और सैनिकों को वायु सेना पदक (वीरता) से सम्मानित किया गया, जिनमें वे लड़ाकू पायलट शामिल हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के अंदर लक्ष्यों को भेदने के मिशन में भाग लिया था। साथ ही वे अधिकारी और सैनिक भी शामिल हैं, जिन्होंने एस-400 और अन्य वायु रक्षा प्रणालियों का संचालन किया था, जिन्होंने भारतीय धरती पर पाकिस्तान के हमलों को विफल कर दिया था।

वायु सेना पदक (वीरता के लिए) पाने वालों में ग्रुप कैप्टन अंकुर हकीम, ग्रुप कैप्टन मानव भाटी, ग्रुप कैप्टन यासिर फारूकी, ग्रुप कैप्टन वरुण भोज, ग्रुप कैप्टन अनुराज सिंह मिन्हास, ग्रुप कैप्टन उमर ब्राउन वीएम, ग्रुप कैप्टन दीपक चौहान, ग्रुप कैप्टन कुणाल विश्वास शिम्पी, विंग कमांडर रूपक रॉय, विंग कमांडर देवेंद्र बाबासाहेब औताडे, विंग कमांडर मयंक पालीवाल, विंग कमांडर दीपक डोगरा, विंग कमांडर रविंदर कुमार, विंग कमांडर आदर्श गुप्ता, विंग कमांडर अभय सिंह भदोरिया, विंग कमांडर अमनदीप सिंह दिहोट, स्क्वाड्रन लीडर कौस्तुभ नलावडे, स्क्वाड्रन लीडर मिहिर विवेक चौधरी, स्क्वाड्रन लीडर राकेश शर्मा, स्क्वाड्रन लीडर मालापति एनवी नवीन कुमार, स्क्वाड्रन लीडर शुभम शर्मा, स्क्वाड्रन लीडर अमन सिंह, स्क्वाड्रन लीडर गौरव खोखर, फ्लाइट लेफ्टिनेंट नवीन चंदर, सार्जेंट सुरेंद्र कुमार और वरुण कुमार एस शामिल हैं।

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस समारोह में सेना को दिए जाने वाले पदक

  • सर्वोत्तम युद्ध सेवा पदक- 2
  • कीर्ति चक्र- 4
  • उत्तम युद्ध सेवा पदक- 3
  • वीर चक्र- 4
  • शौर्य चक्र- 8
  • युद्ध सेवा पदक- 9
  • बार टू सेना मेडल- 2
  • वायु सेना मेडल- 26
  • सेना मेडल- 58


16 सीमा सुरक्षा बलों को पदक

Advertisement

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान असाधारण बहादुरी के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 16 कर्मियों को भी वीरता पदक से सम्मानित किया गया है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुश्मन के ड्रोन को मार गिराया, घायल साथियों को बचाया, गोलीबारी के बीच गोला-बारूद की सप्लाई की और सीमा पर पाकिस्तानी चौकियों और निगरानी उपकरणों को नष्ट किया।

इसे भी पढ़ें- प्रेशर पॉलिटिक्स से नहीं बनी बात तो धमकी पर उतरा अमेरिका... ट्रंप-पुतिन की मुलाकात से पहले दी गीदड़भभकी, कहा- बात नहीं बनी तो और टैरिफ

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 14 August 2025 at 18:46 IST