अपडेटेड 1 March 2024 at 23:26 IST
ऑपरेशन सागर मंथन की जांच के दौरान NCB का बड़ा खुलासा, दाऊद के करीबी हाजी सलीम का नाम आया सामने
जांच में सामने आया है कि ड्रग्स की इतनी बड़ी खेप के पीछे पाकिस्तान के सबसे बड़े ड्रग तस्कर और दाऊद इब्राहिम के करीबी हाजी सलीम का हाथ है।
- भारत
- 4 min read

जतिन शर्मा
दो दिन पहले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 'ऑपरेशन सागर मंथन' के तहत देश में अबतक की सबसे बड़ी ड्रग्स की खेप को बरामद किया था। NCB के अधिकारियों के मुताबिक, बीच समुद्र में NCB का ये अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन था। इससे पहले NCB सिर्फ जमीन पर ही ड्रग्स को लेकर ऑपरेशन करती थी लेकिन इस ऑपरेशन में नेवी और गुजरात ATS की मदद से NCB ने 3300 किलो ड्रग्स बरामद कर इतिहास रच दिया।
इस ड्रग्स की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 1300 करोड रुपए के करीब है। इस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिसमे से 1 पाकिस्तानी और 4 ईरान के रहने वाले है। इसने पूछताछ में कई बड़े खुलासे हुए हैं। आरोपियों से पूछताछ में पाकिस्तान की साजिश के बारे पता चला है.
जांच में दाऊद के करीबी का नाम आया सामने
जांच में ये भी सामने आया है कि ड्रग्स की इतनी बड़ी खेप के पीछे पाकिस्तान के सबसे बड़े ड्रग तस्कर और दाऊद इब्राहिम के करीबी हाजी सलीम का हाथ है। ये पहली बार नहीं है जब NCB के किसी केस में पाकिस्तान का नाम सामने आया हो इससे पहले भी NCB ने जो 'ऑपरेशन समुद्रगुप्त' चलाया था उसमें भी दाऊद के करीबी हाजी सलीम का नाम सामने आया था।
Advertisement
पाकिस्तानी नागरिक ने लिया हाजी मोहम्मद का नाम
NCB के DDG ज्ञानेश्वर सिंह ने रिपब्लिक भारत से बातचीत में बताया कि पाकिस्तानी नागरिक ने पूछताछ में हाजी मोहम्मद का नाम बताया है। इससे पहले भी हाजी सलीम, हाजी मोहम्मद कई तरह के नाम सामने आ रहे हैं लेकिन सिंडिकेट सेम है, जिन्होंने ड्रग्स भेजा था हमारे एक दो असेट्स ने भी इस बात की पुष्टि की है।
ज्ञानेश्वर सिंह की माने तो पूछताछ में पाकिस्तानी नागरिक ने बताया है कि ड्रग्स की इतनी बड़ी खेप हाजी मोहम्मद के कहने पर वो भारत लेकर आया था। आपको बता दे कि दाउद का करीबी हाजी सलीम हर बार नए नाम का इस्तेमाल का करता है. इस बार उसने अपना नाम हाजी मोहम्मद रखा था। इतना ही नहीं जो बरामदगी NCB ने की है उससे भी पाकिस्तान की साजिश के बारे में साफ पता चलता है।
Advertisement
चाबहार एयरपोर्ट से आए थे पांचों तस्कर
ज्ञानेश्वर सिंह, DDG NCB ने रिपब्लिक भारत को बताया कि ये पांच लोग एक साथ ईरान से चाबहार एयरपोर्ट से चले थे। उसे पोर्ट से यह सीधे इंडिया की तरफ आए पाकिस्तान की जो पैकेजिंग मैटेरियल है, वह पाकिस्तान का था, जो कनड्यूट है वो पाकिस्तान का है, सप्लायर का कनेक्शन भी पाकिस्तान से पाया जा रहा है। यह बोट ईरान से सीधे इंडिया की तरफ आई थी।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के DDG ऑपरेशंस ज्ञानेश्वर सिंह की माने तो पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान लगातार भारत के खिलाफ एक बड़ी साजिश रच रहा है क्योंकि भारत ड्रग्स को लेकर एक ट्रांजैक्ट पॉइंट भी है। इसके अलावा पाकिस्तान ड्रग्स को भारत में बढ़ावा देकर भोले भाले युवाओं को खोखला करने की लगातार कोशिश कर रहा है लेकिन NCB हर बार पाकिस्तान की हर कोशिश नाकाम कर रही है।
हवाला के जरिए पहुंचाया गया पैसा
जांच में सामने आया है कि ड्रग्स की इतनी बड़ी खेप के लिए पैसा हवाला के जरिए पहुंचाया गया था। जिसकी जांच की जा रही है। इतना ही नहीं NCB आरोपियों के पास से 1 सेटेलाइट फोन और 4 मोबाइल फोन बरामद किए हैं इनकी भी फॉरेंसिक जांच की जा रही है ताकि इस पूरे नेटवर्क को जड़ से खत्म किया जा सके। NCB अब ये पता करने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार इंडिया में ड्रग्स इतनी बड़ी खेप को रिसीव करने वाला शख्स कौन था किसके पास इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स पहुंचनी थी। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का दावा है कि इस पूरे नेटवर्क का खुलासा जल्द ही किया जाएगा।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 1 March 2024 at 23:26 IST