Published 11:48 IST, September 11th 2024
कहीं हो ना जाए देर, बस 4 दिन बाकी...आधार कार्ड में अबतक नहीं किया ये अपडेट तो हो जाएगा बड़ा नुकसान
अगर आपके आधार कार्ड को अपडेट हुए दस साल का समय हो चुका है तो इसे जल्द ही अपडेट करवा लें। आधार कार्ड फ्री में अपडेट करने की डेडलाइन 14 सितंबर को खत्म हो रही है।
Aadhar Card Update: आधार कार्ड पहचान का एक अहम और जरूरी दस्तावेज बन चुका है। इसका इस्तेमाल खाता खुलवाने से लेकर सरकारी योजनाओं तक का लाभ उठाने के लिए किया जाता है। ऐसे में आधार कार्ड का अपडेटेड रहना बेहद जरूरी है। अगर आपके आधार कार्ड को अपडेट हुए दस साल का समय हो चुका है तो इसे जल्द ही अपडेट करवा लें।
दरअसल, आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानि कि UADAI ने 10 साल से अधिक समय वाले आधार कार्ड को अपडेट करने की सलाह दी है। इसी के तहत इन दिनों आधार कार्ड फ्री में अपडेट किया जा रहा है।
देर की तो देना होगा इतना चार्ज
आधार कार्ड अपडेट करने की आखिरी तारीख 14 सितंबर है। फ्री में आधार कार्ड अपडेट करने के लिए आपके पास सिर्फ चार दिन का समय बचा है। इसके बाद अपडेट करने के लिए आपको 50 रुपये का भुगतान करना होगा।
जाहिर है कि इन दिनों आधार कार्ड अपडेट करने की फ्री सुविधा ऑनलाइन मिल रही है। हालांकि अगर आप आधार केंद्र जाकर आधार कार्ड अपडेट कराते हैं तो इसके लिए आपको निर्धारत भुगतान करना पड़ेगा। इसके अलावा बायोमेट्रिक या आइरस डाटा अपडेट करने के लिए आधार केंद्र जाना जरूरी है।
ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें
- आधार कार्ड अपडेट करने के लिए पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद माई आधार पोर्टल पर जाएं और वहां अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें। इसके बाद नंबर पर आए ओटीपी को एंटर कर लॉगिन करें।
- फिर यूजर्स को वो डिटेल चुननी होगी जिसे वो अपडेट करना चाहते हैं। इसके बाद अपनी जानकारी अपडेट करें।
- अपडेटेड जानकारी भरने के बाद सब्मिट पर क्लिक करें। साथ ही सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें।
- आखिर में सब्मिट अपडेट रिक्वेट पर क्लिक करें। इसके बाद आपको एसएमएस के जरिये URN नंबर मिलेगा, जिससे रिक्ववेस्ट का स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं।
Updated 11:48 IST, September 11th 2024