अपडेटेड 4 May 2025 at 14:54 IST

पाकिस्‍तानी मीनल खान से ऑनलाइन निकाह, भारत में शरण...देश को खतरा बता CRPF ने मुनीर अहमद को किया बर्खास्‍त; जनिए पूरा मामला

पाकिस्तानी महिला से शादी करने वाले जवान मुनीर अहमद पर सेंट्रल रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने बड़ा एक्शन लिया है। सीआरपीएफ ने मुनीर अहमद को नौकरी से बर्खास्त कर दिया।

Follow : Google News Icon  
CRPF dismissed jawan Munir Ahmed
CRPF dismissed jawan Munir Ahmed | Image: adityasvlogs/x

CRPF Jawan Munir Ahmed Dismissed: पाकिस्तानी महिला से शादी करने वाले जवान मुनीर अहमद पर सेंट्रल रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने बड़ा एक्शन लिया है। सीआरपीएफ ने मुनीर अहमद को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है।

सीआरपीएफ की 41वें बटालियन के जवान मुनीर अहमद पर आरोप है कि उन्होंने पाकिस्तान के सियालकोट में रहने वाली मीनल खान से शादी की बात छिपाई, जिसकी वजह से उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। मुनीर अहमद के ऐसा करने को सुरक्षा मानकों का गंभीर उल्लंघन माना गया है।

CRPF जवान को क्यों किया बर्खास्त?

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मामले को गंभीरता से लेते हुए सीआरपीएफ की 41वें बटालियन के सीटी/जीडी मुनीर अहमद को एक पाकिस्तानी नागरिक से अपनी शादी छिपाने और उसकी वीजा की वैधता खत्म होने के बाद उसे जानबूझकर भारत में शरण देने के लिए तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। उनके इस काम को सेवा आचरण के उल्लंघन और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हानिकारक पाया गया है। सीआरपीएफ ने इसकी जानकारी दी है।

पाकिस्तानी महिला से निकाह का कैसे हुआ खुलासा?

यह पूरा मामला तब खुला जब पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने देश में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का फरमान सुनाया। भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए और उन्हें वापस अपने मुल्क जाने का आदेश दिया। इसी बीच सीआरपीएफ के जवान मुनीर अहमद के पाकिस्तानी लड़की मीनल खान से निकाह का मामला सामने आया। पाकिस्तानी महिला से जवान के निकाह का भेद खुलते ही सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए। इसके बाद जवान के खिलाफ जांच शुरू हुई।

Advertisement

CRPF जवान ने पाकिस्तानी महिला से कैसे किया निकाह?

सेंट्रल रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान रहे मुनीर अहमद ने साल 2024 में पाकिस्तानी महिला मीनल खान से वीडियो कॉल के जरिये निकाह किया था। इसी के बाद मीनल खान शॉर्ट टर्म वीजा पर भारत आ गई थीं। हालांकि, 22 मार्च को उनके वीजा की वैधता समाप्त हो गई। दूसरी ओर पहलगाम में हमले के बाद भारत सरकार के पाकिस्तानी नागरिकों को 29 अप्रैल तक देश छोड़ने के निर्देश के तहत मीनल खान को भी अपने मुल्क लौट जाना था। इसके बावजूद वह भारत में रुकी रहीं। सामने आया कि इन्हीं जानकारी को छिपाने की वजह से सीआरपीएफ के जवान मुनीर अहमद पर एक्शन लिया गया है।

आखिरी समय में कोर्ट से मिला स्टे 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मीनल खान ने पहले ही वीजा विस्तार के लिए गृह मंत्रालय में आवेदन दिया था, जो कि लंबित था। जब मीनल बस से पाकिस्तान जाने के लिए अटारी-वाघा बॉर्डर की ओर निकलीं, तभी उनके वकील ने उन्हें जानकारी दी कि उन्हें कोर्ट की ओर स्टे मिल गया है। इसके बाद उनके पाकिस्तान वापसी का प्रोसेस रोका गया। हालांकि, मुनीर अहमद के आचरण में खामियां देखने के बाद अब उन पर एक्शन ले लिया गया है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: भक्तों के लिए खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट, 'जय बद्री विशाल' के जयकारों से गूंज उठा धाम; 40 क्विंटल फूलों से सजाया गया मंदिर
 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 4 May 2025 at 08:23 IST