अपडेटेड 30 August 2025 at 13:06 IST

PM मोदी के एक पोस्ट ने मेरी जिंदगी बदल दी, रिपब्लिक भारत 'संवाद' कार्यक्रम में बोलीं स्वाति मिश्रा

रिपब्लिक भारत के कार्यक्रम नए भारत का शंखनाद 'संवाद' कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची भजन गायिका स्वाति मिश्रा ने अपनी मधुर आवाज से जादू बिखेरा। इस दौरान उन्होने वो किस्सा सुनाया कि किसी पीएम मोदी के एक ट्वीट ने उनकी जिंदगी बदल दी।

Follow : Google News Icon  
Swati Mishra
स्वाति मिश्रा ने बिखेरा अपनी आवाज का जादू | Image: Image: Republic

Republic Bharat Samvad: रिपब्लिक भारत के कार्यक्रम नए भारत का शंखनाद 'संवाद' का आगाज हो गया है। कवि और गीतकार आलोक श्रीवास्तव और भजन गायिका स्वाति मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्रों की दिग्गज हस्तियां शिरकत करेंगी। 'संवाद' कार्यक्रम नोएडा स्थित रिपब्लिक मीडिया के हेडक्वार्टर में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत गायिका स्वाति मिश्रा ने अपने मधुर आवाज से गणेश जी आरती के साथ की। कार्यक्रम में बातचीत के दौरान स्वाति मिश्रा ने वो किसा सुनाया कि कैसे प्रधानमंत्री मोदी के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने उनकी जिंदगी बदल दी।


रिपब्लिक भारत के कार्यक्रम नए भारत का शंखनाद 'संवाद' में कई अहम मुद्दों पर बातचीत होगी जिनमें 'सियासत, इतिहास और संवाद', 'अध्यात्म से आरंभ', 'शिक्षा से श्रेष्ठ भारत', 'सुरों का संवाद', 'रुद्राक्ष की शक्ति' समेत अन्य विषय शामिल हैं।  गायिका स्वाति मिश्रा ने रिपब्लिक के मंच पर अपने सुरों का जादू बिखरे। उन्होंने अपना फेमस भजन 'राम आएंगे' सुनाया।  भजन की गायिका स्वाती मिश्रा ने बताया कि इस गाने ने उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल दी। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के जरिए इस भजन को शेयर कर तारीफ की तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

पीएम मोदी के पोस्ट के बात बदल गई जिंदगी-स्वाति मिश्रा

स्वाति ने पुराना किस्सा सुनाते हुए कहा कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का समय था। एक दिन अचानक सुबह-सुबह मेरे पापा ने कॉल किया। मैं उनके फोन से ही जगी, फिर उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर हर तरफ तुम्हारी चर्चा हो रही है। प्रधानमंत्री जी ने तुम्हारा गाना राम आएंगे की प्रशंसा की है और उसे अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। पहले तो मुझे यकीन नहीं हुआ, बात मैं जब पोस्ट देखा तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

भगवान राम और पीएम मोदी के आभार के लिए शब्द नहीं- स्वाति मिश्रा

स्वाति मिश्रा ने कहा कि मेरा पास भगवान राम और पीएम मोदी के लिए वो शब्द ही नहीं जिनसे में उनका आभार जता पाऊं। पीएम मोदी के एक ट्वीट ने मेरी जिंदी बदल दी। इसके बाद मेरी जिंदगी पूरी तरह बदल गई। अब तो मुझे लगता है मैं वो हूं ही नहीं जो मैं थी। फिर मुझसे कई लोग पूछने लगे कि कैसे आपने पीएम मोदी तक अपना गाना पहुंचाया। हर तरफ से बधाई मिलने लगी, कई-कई बड़े लोगों के कॉल आने लगे। स्वाति ने अपने भजन से प्रभु राम का आभार जताया। 

Advertisement

रिपब्लिक भारत 'संगम' में स्वाति मिश्रा ने 'गणेश आरती' से शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने अपना फेमस गाना 'मेरी झोपड़ी के भाग, आज खुल जाएंगे', भोजपुरी गाना 'निमिया की दाढ़ी मैया', 'ये चमक ये दमक फुलवन मा महक' भजन समेत अन्य गाना गाकर समा बांध दिया।

इस आयोजन को सफल बनाने में हमारे सहयोगी संस्थानों का विशेष योगदान रहा, हम उनके प्रति आभार व्यक्त करते हैं।

Advertisement

Powered By: Canara HSBC life insurance - Promises ka Partner

Driven By: Maruti Suzuki

Nutrition Partner: NECC

State Partner: उत्तराखंड शासन

Associate Partners:

Rudralife- Rudraksha power for you.

And: Cash gold- Cash Hai Toh Aish Hai

𝐀𝐬𝐬𝐨𝐜𝐢𝐚𝐭𝐞 𝐏𝐚𝐫𝐭𝐧𝐞𝐫- 𝐂𝐚𝐬𝐡 𝐠𝐨𝐥𝐝, 𝐂𝐚𝐬𝐡 𝐇𝐚𝐢 𝐓𝐨𝐡 𝐀𝐢𝐬𝐡 𝐇𝐚𝐢

यह भी पढ़ें: Republic Bharat Samvad: स्वाति मिश्रा ने अपनी आवाज से बांधा समां
 

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 22 August 2025 at 12:09 IST