अपडेटेड October 28th 2024, 14:47 IST
Kolkata News: कोलकाता के दक्षिणी हिस्से में अनवर शाह रोड के पास सोमवार को आग लग जाने से एक युवक घायल हो गया और कुछ झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि एक बैटरी को चार्ज करते समय उसमें विस्फोट होने के बाद आग लग गई। उसने बताया कि वहां रखे गैस सिलेंडर में भी आग लग गई और विस्फोट हो गया।
एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘आग जल्द ही आस-पास की झुग्गियों में फैल गई। हमने एक युवक को बचाकर उसे एमआर बांगुर अस्पताल में भर्ती कराया। आग लगने का सटीक कारण अभी पता नहीं चल पाया है। हालांकि, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बैटरी में विस्फोट होने के बाद आग फैली और फिर गैस सिलेंडर में भी आग लग गई।’’
उसने बताया कि युवक की पहचान राणा नस्कर (22) के रूप में की गई है और उसे बाद में एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि दमकल की गाड़ी को आग बुझाने में एक घंटे का समय लगा। उसने बताया कि आग लगने से कम से कम सात झुग्गियां जलकर खाक हो गईं।
पब्लिश्ड October 28th 2024, 14:47 IST