अपडेटेड 18 February 2025 at 11:55 IST
कोलकाता में आवासीय इमारत में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत
कोलकाता के सॉल्ट लेक इलाके में स्थित आवासीय इमारत में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना सोमवार देर रात सॉल्ट लेक के डीए ब्लॉक में हुई और आग बुझाने में दमकल के दो वाहनों की मदद ली गई।
- भारत
- 1 min read

कोलकाता के सॉल्ट लेक इलाके में स्थित आवासीय इमारत में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना सोमवार देर रात सॉल्ट लेक के डीए ब्लॉक में हुई और आग बुझाने में दमकल के दो वाहनों की मदद ली गई।
कुछ दिनों में शहर और आस-पास के क्षेत्रों में अग्निकांड की यह दूसरी घटना है। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इमारत की दूसरी मंजिल पर स्थित एक कमरे में देबर्षि गांगुली (48) का जला हुआ शव मिला। संदेह है कि गांगुली अपने कमरे में ही फंसा रह गया, जबकि बगल के कमरे में मौजूद उसकी पत्नी अपनी पांच साल की बेटी के साथ बचकर निकलने में कामयाब रही। गांगुली की पत्नी ने पड़ोसियों और अग्निशमन विभाग को घटना की सूचना दी।
Advertisement
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं। मृतक के परिवार और पड़ोसियों ने आरोप लगाया कि अग्निशमन दल घटनास्थल पर देरी से पहुंचा जिसके कारण व्यक्ति की मौत हो गई। हालांकि अग्निशमन एवं आपात सेवा कर्मियों ने इस आरोप को खारिज किया है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 18 February 2025 at 11:55 IST