अपडेटेड 5 December 2024 at 18:16 IST
Naresh Balyan: AAP विधायक को बड़ा झटका, MCOCA मामले में नरेश बालियान को एक दिन की न्यायिक हिरासत
आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान को राउज एवेन्यू कोर्ट ने MCOCA मामले में एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
- भारत
- 2 min read

अखिलेश राय
आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान को राउज एवेन्यू कोर्ट ने MCOCA मामले में एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दिल्ली पुलिस ने नरेश बालियान की 10 की पुलिस हिरासत की मांग की थी लेकिन कोर्ट ने एक दिन की न्यायिक हिरासत को मंजूरी दी है। राउज ऐवन्यू कोर्ट में कल 12 बजे मामले की सुनवाई होगी।
कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने कहा अभी हम जांच के बीच में है, गवाहों के नाम कोर्ट में अभी नहीं बता सकते हैं। गवाहों ने बताया था नरेश बालियान पोटेंशियल लोगों को चिन्हित करते थे कि किससे उगाही की जा सकती है और उसके बाद उगाही का कुछ पैसा नरेश बालियान के पास वापस भी आता था।
पूरा केस पॉलिटिकल मोटिवेटेड- बालियान के वकील
Advertisement
बालियान के वकील ने कहा ऑडियो किल्प की अभी तक जांच नहीं कि गई है कि उसमें आवाज नंदू की है या किसी और की है, यह भी पता है वह विदेश में कहा पर बैठा हुआ है। एक मामले में कोर्ट द्वारा जमानत मिलने के बाद मकोका मामले में अचानक से गिरफ्तार कर लिया गया। यह पूरा केस पॉलिटिकल मोटिवेटेड है, क्योंकि दिल्ली में चुनाव आने वाले हैं।
बालियान के वकील ने कहा बालियान का नाम FIR में नहीं है,बालियान किसी सिंडिकेट का सदस्य है यह साबित करना चाहिए, बालियान के खिलाफ सिर्फ एक मामला है, मकोका मामले में भी बालियान का कभी नाम नहीं लिया गया है। किसी के भी बयान या FIR में बालियान का नाम नहीं है, अभी तक कि पुलिस जांच के अनुसार नन्दू मामले में मुख्य आरोपी है, वह अभी तक फरार है।
गवाहों के बयानों के आधार पर बालियान की गिरफ्तारी- दिल्ली पुलिस
Advertisement
दिल्ली पुलिस ने कहा मामले में 28 अगस्त 2024 को FIR दर्ज की गई थी, मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी पहले हो चुकी है जो न्यायिक हिरासत में है, नरेश बालियान मामले में चौथे आरोपी हैं।
दिल्ली पुलिस ने कहा कि गवाहों के बयान के आधार पर नरेश बालियान की गिरफ्तारी हुई है। गवाह ने अपने बयान में कहा था कि कपिल सांगवान उर्फ नंदू के नेतृत्व में सिंडीकैड चला रहे हैं, इनका काम पोटेंशियल लोगों का पता लगाना था और सांगवान के पैसों से प्रॉपर्टी खरीदता था।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 5 December 2024 at 18:16 IST