अपडेटेड 29 January 2024 at 16:31 IST
मां-बाप को सावधान करने वाली खबर, कार्टून देख रहा 15 महीने का बच्चा गया बाथरूम;बाल्टी में डूबा फिर...
फरीदाबाद में एक 15 महीने की एक बच्चे की पानी की बाल्टी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। बच्चे घर पर खेलते-खेलते बाथरूम में चला गया था।
- भारत
- 2 min read

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ से दिल दहला देने वाली एक खबर सामने आई। यहां इंदिरा कॉलोनी में एक सवा साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के समय मासूम घर पर अन्य बच्चों के कार्टून देख रहा था। फिर बच्चा खेलते-खेलते बाथरूम में चला गया और पानी से भरी बाल्टी में गिर गया। हादसे में उसकी मौत हो गई।
फरीदाबाद में रविवार को सवा साल के एक बच्चे की पानी की बाल्टी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि बच्चे का सिर पानी से भरे बाल्टी में अटक गया जिससे उसकी मौत हो गई।
घर पर बच्चों के साथ टीवी देख रहा था मासूम
घटना के संबंध में इंदिरा कॉलोनी के रमन ने बताया कि उसका भतीजा आयुष शाम को घर में दूसरे बच्चों के साथ टीवी के सामने बैठा था और सभी एक साथ कार्टून देख रहे थे। रमन के अनुसार आयुष के दादा-दादी अपने कमरे में थे जबकि उसकी मां ज्योति घर का कामकाज कर रही थी। अचानक आयुष वहां से चला गया। आयुष के पिता एक निजी कंपनी काम करता है और घटना के वक्त वो घर पर मौजूद नहीं था।
खेलते-खेलते बाथरूम में पहुंचा बच्चा
आयुष खेलते-खेलते कब वहां से गया किसी को इस बारे में पता नहीं चला। जब परिवार ने देखा कि आयुष वहां नहीं है तब सभी लोग उसे घर में ढूंढने लगे। वे लोग बाथरूम में गए तो आयुष पानी की बाल्टी में था। उन्होंने तुरंत आयुष को बाहर निकाला। वह बेसुध हो चुका था। मासूम को पहले एक प्राइवेट नर्सिंग होम ले जाया गया और उसे फिर सेक्टर-16 के मेट्रो अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 29 January 2024 at 16:31 IST