sb.scorecardresearch

Published 14:18 IST, September 6th 2024

शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने के मुद्दे पर मायावती, कहा- राजनीति नहीं...

मायावती ने महाराष्ट्र में शिवाजी की प्रतिमा गिरने के मुद्दे पर कहा कि ऐसे मामलों में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

Follow: Google News Icon
  • share
Mayawati
Mayawati | Image: PTI

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने के मुद्दे पर शुक्रवार को कहा कि ऐसे मामलों में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। बसपा नेता ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘किसी भी समुदाय और धर्म से जुड़े राजा, महाराजाओं, सन्तों, गुरुओं और महापुरुषों के किसी भी मामले में नकारात्मक नहीं बल्कि सकारात्मक सोच रखनी चाहिए तथा इसकी आड़ में राजनीति करना ठीक नहीं।’’

उन्होंने कहा कि…

उन्होंने कहा, ‘‘इनकी प्रतिमाओं को लगाने तथा नाम रखने आदि का भी इस्तेमाल, सकारात्मक सोच से होना चाहिए न कि इनकी आड़ में किसी भी प्रकार का द्वेष पूर्ण और राजनीतिक स्वार्थ छिपा होना चाहिए। जो अब देखने के लिए मिल रहा है। बेहद दुर्भाग्यपूर्ण।’’ बसपा प्रमुख ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र की तरह अन्य किसी भी राज्य में खुद मूर्ति गिरने पर, संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए, न कि इसकी आड़ में कोई राजनीति की जानी चाहिए।’’

महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के एक किले में 26 अगस्त को मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज की 35 फुट ऊंची प्रतिमा गिर गई थी जिसका अनावरण लगभग नौ माह पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था। शिवाजी महाराज की प्रतिमा के गिरने से महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। विपक्ष एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साध रहा है।

ये भी पढ़ें - जल-संरक्षण पर बोले प्रधानमंत्री मोदी, कहा- सामाजिक निष्ठा का है विषय...

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 14:18 IST, September 6th 2024