अपडेटेड 19 November 2021 at 10:01 IST

रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर नितिन गडकरी, CM योगी ने उन्हें किया याद, कहा- '1857 की क्रांति में उनके योगदान को नहीं भूलेगा देश'

रानी लक्ष्मी बाई (Rani Laxmi Bai) की आज193वीं जयंती है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज झांसी का दौरा करेंगे।

Follow : Google News Icon  
| Image: self

रानी लक्ष्मी बाई (Rani Laxmi Bai) की आज193वीं जयंती है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज झांसी का दौरा करेंगे। वहां प्रधानमंत्री महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती के मौके पर झांसी किले को देखेंगे और नए सिरे से लाइट एंड साउंड शो का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत की वहां पर पूरी तैयारियां की जा चुकी हैं। रानी लक्ष्मी बाई की जयंती के मौके पर देश के राजनेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह समेत कई नेताओं ने कू ऐप के माध्यम से उन्हें याद किया और देश के लिए उनके अहम योगदान का जिक्र किया। 

यह भी पढ़ें-   केंद्र कृषि कानूनों में संशोधन के लिए तैयार हो, तो किसानों से वार्ता शुरू हो सकती है: शरद पवार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कू करते हुए लिखा कि "प्रथम स्वाधीनता संग्राम की महान वीरांगना, भारतीय तेजस्विता एवं स्वाभिमान की प्रतीक, अद्भुत पराक्रमी, कुशल संगठनकर्ता, नारी शक्ति की अप्रतिम उदाहरण झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई जी को उनकी जयंती पर कोटिशः नमन। आपका त्यागमय जीवन प्रत्येक भारतीय के लिए अनुकरणीय है।" 


लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कू पर लिखा "नारी शक्ति की प्रतीक वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर शत-शत नमन। 1857 की क्रांति की जब भी बात होगी रानी लक्ष्मी के साहस, शौर्य और पराक्रम को बेहद सम्मान से याद किया जाएगा। देशवासियों विशेषतः युवाओं व महिलाओं के लिए वे सदैव प्रेरणा पुंज रहेंगी।" 

Advertisement

नितिन गडकरी ने लिखा, "अद्वितीय साहस एवं शौर्य की मूरत वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जी को जयंती पर कोटि-कोटि नमन।"

राज मंत्री गिरिराज सिंह ने कू पर रानी लक्ष्मी बाई को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा "भारत के शौर्य के अमिट गौरव झांसी की वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन।" 

Advertisement

वाराणसी में 19 नवम्बर 1828 को जन्मी लक्ष्मीबाई ने देश के निर्माण में काफी अहम योगदान दिया। बचपन में उनका नाम मणिकर्णिका था लेकिन प्यार से उन्हें लोग मनु बुलाते थे। उनकी शादी सन् 1842 में झांसी के राजा गंगाधर राव नेवालकर के साथ हुई थी। इसके बाद वह झांसी की रानी बनीं थी। उन्होंने अंग्रेजों से जंग लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। उनके अमूल्य योगदान के लिए देश सदैव उनका आभारी है। 

यह भी पढ़ें-   पाकिस्‍तान के मंत्री फवाद चौधरी का अजीबो-गरीब बयान, बोले- 'मदरसे नहीं, स्कूल और कॉलेज बढ़ा रहे हैं कट्टरता'

Published By : Chandani sahu

पब्लिश्ड 19 November 2021 at 10:01 IST