अपडेटेड 16 October 2024 at 07:01 IST
Jammu Kashmir: उमर अब्दुल्ला की ताजपोशी आज, 9 मंत्री भी ले सकते हैं शपथ...राहुल-प्रियंका होंगे शामिल
Jammu Kashmir News: कांग्रेस (Congress) को एक मंत्री पद मिल सकता है। पार्टी की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष तारिक कर्रा को यह पद मिलने की संभावना है।
- भारत
- 2 min read

Omar Abdullah Oath Ceremony: जम्मू-कश्मीर लोकतंत्र का नया अध्याय लिखने को तैयार है। अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पहली बार हुए चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन पूर्ण बहुमत हासिल करने में कामयाब रहा। आज उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे।
नए सीएम के तौर पर उमर अब्दुल्ला का शपथ ग्रहण समारोह (Oath Ceremony) आज श्रीनगर में शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (SKICC) में सुबह 11.30 बजे होगा। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (LG Manoj Sinha) उनके साथ अब्दुल्ला कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्रियों को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।
कांग्रेस को मिलेगा केवल एक मंत्री पद?
उमर अब्दुल्ला के साथ 9 से 10 मंत्री आज शपथ ले सकते हैं। इसमें कश्मीर (Kashmir) घाटी से 4-5 मंत्रियों शपथ ले सकते हैं। इसके अलावा जम्मू (Jammu) से 2-3 मंत्रियों को भी कैबिनेट में जगह मिल सकती है। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस ( Congress ) को एक मंत्री पद मिल सकता है। पार्टी की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष तारिक कर्रा को यह पद मिलने की संभावना है। वहीं, आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने भी डोडा से अपने एकमात्र विधायक के लिए मंत्रिमंडल में जगह मांगी है।
कौन-कौन होगा शपथ ग्रहण समारोह में शामिल?
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ), कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ( Priyanka Gandhi ) शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकती हैं। इसके अलावा समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जिसके लिए वह श्रीनगर पहुंच गए हैं।
Advertisement
वहीं, उमर अब्दुल्ला की CM के तौर पर ताजपोसी के लिए पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ( Mamata Banerjee ), AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal), शिवसेना (UBT) के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackerey), माकपा नेता प्रकाश करात और भाकपा नेता डी राजा समेत 50 नेताओं को आमंत्रित किया गया है।
10 साल बाद बनेगी चुनी हुई सरकार
जान लें कि सितंबर-अक्टूबर में जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव 2024 में नेशनल कॉन्फ्रेंस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। पार्टी ने अकेले 42 सीटों पर जीत दर्ज की। वहीं कांग्रेस को छह सीटों पर जीत मिली। गठबंधन ने बहुमत के आंकड़े को आसानी से पार कर लिया। वहीं, इन चुनावों में BJP ने 29 सीटों पर जीत हासिल की।
Advertisement
यह भी पढ़ें: UP By Election: NDA और INDI में कौन किस पर भारी? यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 16 October 2024 at 07:01 IST