Published 07:27 IST, October 16th 2024
पीएम मोदी की किसानों को बड़ी सौगात, रबी फसलों पर बढ़ाई MSP, बोले- अन्नदाताओं का जीवन होगा आसान
India News: जम्मू-कश्मीर में आज उमर अब्दुल्ला का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। उन्होंने CM के तौर पर शपथ ली। वहीं हरियाणा में BJP विधायक दल की बैठक होगी। इसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा। महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही सभी पार्टियां एक्टिव हो गई हैं। SCO समिट के लिए पाकिस्तान गए जयशंकर के दौरे का आज दूसरा दिन है।
23:25 IST, October 16th 2024
हमारे बेटे को ऐतिहासिक वोटों से जीत दिलाना चाहती है जनता: अवधेश प्रसाद
समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, "उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। जिसमें से मिल्कीपुर सीट पर मैं विधायक था, मैंने 12 जून में इस्तीफा दिया। जिसे विधानसभा अध्यक्ष ने 13 जून को स्वीकार कर लिया। भाजपा के उम्मीदवार ने कोर्ट में याचिका दे रखी थी, उसकी नैतिक ज़िम्मेदारी थी कि मेरे इस्तीफा देने के बाद उन्हें कोर्ट से याचिका वापस लेनी चाहिए थी। उन्होंने याचिका वापस नहीं ली क्योंकि वे डर रहे हैं। ये सीट बहुत महत्वपूर्ण हो गई है। ये सीट अयोध्या से जुड़ी हुई है। लेकिन इस सीट पर जनता हमारे बेटे को ऐतिहासिक वोटों से जीत दिलाना चाहती है। कल अखिलेश यादव ने कह दिया है कि जो जंग टाला वो जंग हारा...वो हार गए हैं और हमारी नैतिक जीत हो गई है।"
23:22 IST, October 16th 2024
हम भारतीय राजनयिकों से पूछताछ करना चाहते थे: प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो
विदेशी हस्तक्षेप आयोग में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा, "मोदी सरकार के विरोधी कनाडाई लोगों की जानकारी भारत सरकार को उच्चतम स्तर पर दी गई जिसके बाद लॉरेंस बिश्नोई गिरोह जैसे आपराधिक संगठनों के माध्यम से भेजी गई जानकारी के परिणामस्वरूप कनाडाई लोगों के खिलाफ हिंसा हुई। हम भारतीय राजनयिकों से पूछताछ करना चाहते थे, लेकिन उन्होंने अपनी राजनयिक प्रतिरक्षा को नहीं छोड़ा, इसलिए हमें उन्हें जाने के लिए कहना पड़ा।"
23:20 IST, October 16th 2024
निज्जर हत्याकांड में भारत की संलिप्पतता का ट्रूडो के पास नहीं है कोई सबूत
खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर विदेशी हस्तक्षेप आयोग में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा, "गर्मियों के दौरान मुझे खुफिया सेवाओं द्वारा अवगत कराया गया था कि निज्जर की हत्या में भारत सरकार शामिल थी, कोई स्पष्ट अंतरराष्ट्रीय संबंध नहीं था... अगस्त में कनाडा और द फाइव आईज से खुफिया जानकारी ने यह स्पष्ट कर दिया कि भारत इसमें शामिल था... भारत के एजेंट कनाडाई धरती पर इसमें शामिल थे। हमने उन्हें बताया कि हमारी वास्तविक चिंता यह है कि आपकी सुरक्षा एजेंसियां इसमें शामिल हैं। हमारी जांच के जवाब में भारत ने प्रतिक्रिया में हमारी सरकार के खिलाफ अपने हमलों को दोगुना कर दिया... भारत ने हमारी सरकार और शासन को कम आंका... ये स्पष्ट संकेत थे कि भारत ने हमारी संप्रभुता का उल्लंघन किया है।"
21:32 IST, October 16th 2024
CJI चंद्रचूड़ ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में न्यायाधीश संजीव खन्ना के नाम की सिफारिश की
CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में सुप्रीम कोर्ट के सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश संजीव खन्ना के नाम की सिफारिश की। सरकार ने पिछले शुक्रवार को निवर्तमान CJI को पत्र लिखकर मेमोरेंडम ऑफ प्रोसीजर के अनुसार अपनी सिफारिश भेजने को कहा था। CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने दो साल के कार्यकाल के बाद 10 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं।
20:41 IST, October 16th 2024
SC कोर्ट में बदली गई न्याय की देवी की मूर्ति की तस्वीर
सुप्रीम कोर्ट में न्याय की देवी की नई मूर्ति लगाई गई है। जजों की लाइब्रेरी में लगाई इस मूर्ति की खास बात यह है कि इसकी आंखों पर पट्टी नहीं बंधी। परंपरागत मूर्ति की तरह इसके एक हाथ मे तराजू तो है, लेकिन दूसरे हाथ में तलवार की जगह भारत का संविधान है। सांकेतिक रूप से देखा जाए तो यह मूर्ति बता रही है कि न्याय अंधा नहीं है। वह संविधान के आधार पर काम करता है। बताया जा रहा है कि यह मूर्ति चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की पहल पर लगाई गई है। हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि क्या इस तरह की और मूर्तियां लगाई जाएंगी।
19:32 IST, October 16th 2024
काशी में गंगा पर एक रेल-सड़क पुल को मिली मंजूरी
काशीम में गंगा पर एक रेल-सड़क पुल को मंजूरी मिली है। इसे लेकर पीएम मोदी ने कहा कि काशीवासियों की सुख-सुविधा के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी कड़ी में गंगा पर एक रेल-सड़क पुल को मंजूरी दी गई है। इससे तीर्थयात्रियों, पर्यटकों और यहां के लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलने के साथ ही रोजगार और कारोबार के नए-नए अवसर भी बनेंगे।
19:30 IST, October 16th 2024
किसानों को पीएम मोदी की सौगात
पीएम मोदी ने किसानों को सौगात दी और बधाई देते हुए लिखा, "अपने किसान भाई-बहनों के कल्याण के लिए हम निरंतर बड़े फैसले लेने में जुटे हैं। इसी दिशा में आज हमारी सरकार ने 2025-26 के मार्केटिंग सीजन के लिए गेहूं और चना सहित अनिवार्य रबी फसलों की एमएसपी को बढ़ाया है। इससे हमारे अन्नदाताओं का जीवन और आसान होगा।"
18:54 IST, October 16th 2024
ओडिशा में 18 अक्टूबर से 3 दिनों के लिए तूफान की चेतावनी जारी
IMD निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा, "अगले 7 दिनों में ओडिशा में ज्यादा बारिश नहीं होगी। अगले 24 घंटों में मयूरभंज, क्योंझर, बालेश्वर, भद्रक, गंजम, गजपति, रायगड़ा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है... 18 अक्टूबर को तटीय ओडिशा के इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है... 18 अक्टूबर से 3 दिनों के लिए तूफान की चेतावनी जारी की गई है..."
18:53 IST, October 16th 2024
रबी सीजन में 6 फसलों के लिए MSP अधिसूचित
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "केंद्र सरकार ने 2025-26 के रबी सीजन में 6 फसलों के लिए MSP अधिसूचित किया है। RMS 2025-26 के लिए गेहूं का MSP 2,425 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है, जौ 1,980 रुपये प्रति क्विंटल, चना 5,650 रुपये प्रति क्विंटल, मसूर 6,700 रुपये प्रति क्विंटल, रेपसीड और सरसों 5,950 रुपये प्रति क्विंटल और कुसुम 5,940 रुपये प्रति क्विंटल है... गेहूं के मौजूदा MSP से 150 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हुई है, जौ के मौजूदा MSP से 130 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हुई है, चने के मौजूदा MSP से 210 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हुई है, मसूर के मौजूदा MSP से 275 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हुई है, रेपसीड और सरसों के मौजूदा MSP से 300 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हुई है और कुसुम के लिए मौजूदा MSP में 140 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है। प्रधानमंत्री मोदी ने देश के किसानों को लाभ पहुंचाने का संकल्प लिया था...कांग्रेस सरकार ने ऐसा कभी नहीं किया...केंद्र सरकार किसानों के लाभ के लिए विभिन्न कदम उठा रही है..."
18:10 IST, October 16th 2024
आरएमएल अस्पताल में अलग से पॉल्यूशन क्लिनिक की शुरुआत
दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए आरएमएल अस्पताल में अलग से पॉल्यूशन क्लिनिक की शुरुआत हुई है। यह क्लिनिक हर सोमवार को 2 से 4 बजे तक चलेगा। इस क्लिनिक में सांस,आंख ईएनटी,स्किन और मानसिक बीमारियों से संबंधित बीमारियों का इलाज होगा।
17:09 IST, October 16th 2024
लोगों ने भाजपा में विश्वास जताया है: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, "यह कश्मीर के लोगों के लिए लोकतंत्र का त्यौहार था। हालांकि हम वहां मुख्य विपक्षी पार्टी बन गए हैं, लेकिन हम जम्मू कश्मीर के लोगों द्वारा दिए गए जनादेश का सम्मान करते हैं। अंततः लोकतंत्र की जीत हुई है, कांग्रेस पार्टी के केवल 6 विधायकों की जीत हुई है, वह भी इसलिए क्योंकि उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन किया था अन्यथा वे शून्य होते। हरियाणा में हम प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन और नेतृत्व में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं... लोगों ने भाजपा में विश्वास जताया है और हम इससे बहुत खुश हैं।"
17:08 IST, October 16th 2024
कांग्रेस सपने देख रही और हम हकीकत में जी रहे: मदन राठौर
भाजपा नेता मदन राठौर ने राजस्थान उपचुनाव पर कहा, "हम लंबे समय से तैयारी कर रहे हैं, हम पूरी तरह से तैयार हैं। सभी जनसेवक हैं... वे (कांग्रेस) सपने देख रहे हैं, हम हकीकत में जी रहे हैं। हम सभी सीटें जीतेंगे।"
17:07 IST, October 16th 2024
इस्लामाबाद से रवाना हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ट्वीट करते हुए लिखा: "इस्लामाबाद से रवाना हो रहा हूं। आतिथ्य और शिष्टाचार के लिए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार और पाकिस्तान सरकार का धन्यवाद।"
14:34 IST, October 16th 2024
नायब सिंह सैनी हरियाणा का चहुंमुखी विकास करेंगे- किरण चौधरी
BJP सांसद किरण चौधरी ने कहा, "नायब सिंह सैनी बहुत ही ईमानदार, मेहनती, मिलनसार नेता हैं, वे सबको साथ लेकर चलते हैं। उन्हें दूसरी बार मुख्यमंत्री का अवसर दिया गया है, यह हरियाणा के लिए बहुत सौभाग्य की बात है। वे आने वाले समय में हरियाणा का चहुंमुखी विकास करेंगे..."
14:33 IST, October 16th 2024
AAP ने दिल्ली में शुरू किया चुनाव अभियान- गोपाल राय
दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता गोपाल राय ने कहा, "आम आदमी पार्टी ने आज से दिल्ली में अपना चुनाव अभियान शुरू कर दिया है। सभी विधायक, पार्षद, नेता अरविंद केजरीवाल का पत्र लेकर दिल्ली की हर गली, मोहल्ले, बाजार में जाएंगे और उसे लोगों तक पहुंचाएंगे। इसके जरिए उन्होंने जनता से एक ही अपील की है कि ऐसी विपरीत परिस्थितियों में भाजपा ने साजिश करके सारे काम रोकने की कोशिश की, लेकिन उसके बावजूद भी काम जारी है। दिल्ली में हुए काम का असर पूरे देश पर पड़ता है, इसलिए वे (भाजपा) किसी भी तरह से सत्ता हथियाना चाहते हैं।"
14:32 IST, October 16th 2024
जो दायित्व पार्टी ने दिया, मैंने वो संभाला है- अनिल विज
पंचकूला में BJP नेता अनिल विज ने कहा, "सभी ने एकमत से विधायक दल का नेता चुना है। कल मुख्यमंत्री पद की शपथ होगी। पार्टी ने आज तक मुझे जो जो दायित्व दिया है, मैंने संभाला है। पार्टी मुझे चौकीदार बना देगी मैं वो काम भी पूरी निष्ठा के साथ करूंगा... अनिल विज है मेरा नाम।"
13:11 IST, October 16th 2024
जनता हमें फिर से सेवा का मौका देगी- बन्ना गुप्ता
झारखंड सरकार में मंत्री बन्ना गुप्ता ने झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा पर कहा, "हम आशावादी हैं कि हमारी सरकार ने जो कार्य किया है उस काम के आधार पर हम कह सकते हैं कि जनता हमें फिर से सेवा का मौका देगी और हम बहुमत की सरकार बनाएंगे..."
12:59 IST, October 16th 2024
विधायक दल के नेता चुने गए नायब सिंह सैनी
नायब सिंह सैनी ही हरियाणा के मुख्यमंत्री बनेंगे। BJP विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लग गई। गृह मंत्री अमित शाह ने इसका ऐलान किया। कल हरियाणा में शपथ ग्रहण समारोह होगा।
12:20 IST, October 16th 2024
विधायक दल की बैठक के लिए चड़ीगढ़ पहुंचे अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा भाजपा विधायक दल की बैठक के लिए चंडीगढ़ पहुंचे। हरियाणा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उनका स्वागत किया।
11:53 IST, October 16th 2024
SCO समिट में जयशंकर का संबोधन
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने इस्लामाबाद, पाकिस्तान में एससीओ परिषद के शासनाध्यक्षों की 23वीं बैठक को संबोधित किया।
11:52 IST, October 16th 2024
उमर अब्दुल्ला ने ली शपथ
उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के नए CM बन गए हैं। श्रीनगर में उन्होंने CM पद की शपथ ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा, JKNC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती, AAP नेता संजय सिंह, CPI नेता डी राजा सहित INDI गठबंधन के अन्य नेता यहां मौजूद हैं।
10:47 IST, October 16th 2024
छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों का बढ़ा महंगाई भत्ता
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, "आज 11:30 बजे से कैबिनेट की बैठक है। हमारी सरकार ने निर्णय लिया है कि जितने भी राज्य के कर्मचारी हैं उन्हें अभी 46% DA मिल रहा है हम केंद्र के समान 4% उनका DA बढ़ा रहे हैं। अब से उन्हें 50% DA मिलेगा।"
10:45 IST, October 16th 2024
श्रीनगर पहुंचे राहुल-प्रियंका
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पार्टी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए श्रीनगर पहुंचे।
10:44 IST, October 16th 2024
SCO Summit: शहबाज शरीफ ने किया जयशंकर का स्वागत
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस्लामाबाद में SCO शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर का स्वागत किया।
09:09 IST, October 16th 2024
भारत सरकार के साथ मिलकर काम करने को तैयार- उमर अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर के मनोनीत मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, "मैं 6 साल का कार्यकाल पूरा करने वाला आखिरी मुख्यमंत्री था। अब मैं केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का पहला मुख्यमंत्री बनूंगा। 6 साल तक सेवा की, मैं इससे काफी खुश हूं। मुझे उम्मीद है कि केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा अस्थायी है। हम लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए भारत सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं और ऐसा करने का सबसे अच्छा तरीका जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करके शुरू करना होगा। बहुत कुछ करना है, लोगों को एक हौसला देना है कि उनकी हुकूमत है, उनकी आवाज सुनी जाएगी। 5-6 साल हो गए कोई लोगों को सुनने के लिए तैयार नहीं था। हमारा फर्ज बनेगा कि हम उनकी बात सुने और उस पर अमल करें। हमारी कोशिश रहेगी कि हम लोगों के उम्मीदों के बराबर आएं।"
08:55 IST, October 16th 2024
वायनाड के लोग प्रियंका गांधी को आशीर्वाद देंगे- अविनाश पांडे
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के वायनाड से लोकसभा उपचुनाव लड़ने पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा, "प्रियंका जी हमारी राष्ट्रीय नेता हैं और यह खुशी की बात है कि वह राहुल गांधी की तरह वायनाड का प्रतिनिधित्व करेंगी। वह वहां से कांग्रेस की उम्मीदवार हैं। हमें यकीन है कि वायनाड के लोग उन्हें आशीर्वाद देंगे और उन्हें संसद में अपनी आवाज उठाने का मौका देंगे..."
08:52 IST, October 16th 2024
बहराइच में RPF तैनात
बहराइच की घटना के बाद शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पूरे इलाके में RRF और पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
07:51 IST, October 16th 2024
उमर अब्दुल्ला के आवास के बाहर कड़ी सुरक्षा
जम्मू और कश्मीर: श्रीनगर में जेकेएनसी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला के आवास के बाहर कड़ी सुरक्षा की गई है।
07:24 IST, October 16th 2024
महाराष्ट्र चुनाव को लेकर बीजेपी CEC की होगी बैठक
महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही सभी पार्टियां एक्टिव हो गई हैं। महाराष्ट्र में चुनावों को लेकर बीजेपी की सीईसी की बैठक आज हो सकती है।
07:24 IST, October 16th 2024
हरियाणा में BJP विधायक दल की बैठक
हरियाणा में आज BJP विधायक दल की बैठक होगी। इस बैठक में विधायक दल का नेता चुनाव जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक हैं। बैठक में CM के तौर पर नायब सिंह सैनी के नाम पर मुहर लगने की संभावना है। गुरुवार, 17 अक्टूबर को हरियाणा में शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है।
07:24 IST, October 16th 2024
उमर अब्दुल्ला का शपथ ग्रहण समारोह आज
जम्मू-कश्मीर में नई सरकार का आज शपथ ग्रहण समारोह है। उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। उनके साथ 9 और मंत्री इस दौरान शपथ ले सकते हैं। राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, अखिलेश यादव समेत कई बड़े नेता इस समारोह का हिस्सा बनेंगे।
Updated 00:01 IST, October 17th 2024