sb.scorecardresearch

Published 22:19 IST, September 11th 2024

Oman: ईस्टर्न ब्रिज अभ्यास का हिस्सा बनेंगे भारतीय वायुसेना के विमान, मिग-29, जगुआर, सी-17 लेंगे भाग

भारतीय वायुसेना की एक टुकड़ी ओमान में 11 से 22 सितंबर तक होने वाले द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास में भाग लेगी।

Follow: Google News Icon
  • share
Indian Air Force aircraft
Indian Air Force aircraft | Image: IANS

Oman Eastern Bridge exercise: मिग-29, जगुआर और सी-17 विमानों से युक्त भारतीय वायुसेना की एक टुकड़ी ओमान में 11 से 22 सितंबर तक होने वाले द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास में भाग लेगी जिसका उद्देश्य दोनों देशों की वायुसेनाओं के बीच अंतर-संचालन क्षमता को बढ़ाना है।

‘ईस्टर्न ब्रिज’ नामक अभ्यास का यह सातवां संस्करण है जो ओमान के मसीरा वायुसेना स्टेशन में आयोजित किया जाएगा। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘द्विपक्षीय अभ्यास का उद्देश्य भारतीय वायुसेना और रॉयल ओमान एअरफोर्स के बीच अंतर-संचालन क्षमता को बढ़ाना है। इससे दोनों वायुसेनाओं को संयुक्त प्रशिक्षण मिशन शृंखला में भाग लेने के लिए एक मंच उपलब्ध होगा, जिसका उद्देश्य रणनीतिक सहयोग और अभियानगत तत्परता को मजबूत करना है।’’

इसने कहा कि भारतीय वायुसेना के दल में मिग-29 और जगुआर लड़ाकू विमान तथा सी-17 परिवहन विमान शामिल होंगे। अभ्यास ‘ईस्टर्न ब्रिज-7’ का उद्देश्य सामरिक और अभियानगत कौशल में सुधार करना, आपसी समझ को बढ़ावा देना तथा विविध परिदृश्यों में प्रभावी ढंग से सहयोग करने के लिए दोनों वायुसेनाओं की क्षमता को बढ़ाना है।

यह भी पढ़ें… न्यायाधिकरण ने J&K के पांच अलगाववादी समूहों पर लगाए गए बैन जारी रखा

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 22:19 IST, September 11th 2024