अपडेटेड 17 October 2023 at 22:38 IST
सिंधिया से मिले चार एयरलाइंस के शीर्ष अधिकारी, स्थगन से छूट देने के लिए जताया आभार
सीटीसी यानी केपटाउन समझौता विमानों को पट्टे पर देने की गतिविधियों से संबंधित अंतरराष्ट्रीय समझौता है।
- भारत
- 2 min read

विमानन कंपनियों एयर इंडिया, विस्तार और स्पाइसजेट के प्रमुखों ने मंगलवार को यहां नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ एक बैठक में हिस्सा लिया। सिंधिया के कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी। इस बैठक की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जारी की गईं।
इसके मुताबिक, एयर इंडिया, विस्तार, स्पाइसजेट और इंडिगो के प्रतिनिधियों ने ऋणशोधन अक्षमता एवं दिवाला संहिता (आईबीसी) के दायरे से विमान कलपुर्जे को स्थगन से छूट देने के लिए हाल ही में किए गए संशोधन के लिए सिंधिया का आभार जताया।
इस बैठक में एयर इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कैंपबेल विल्सन, विस्तार के सीईओ विनोद कन्नन, स्पाइसजेट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह और इंडिगो के प्रमुख सलाहकार आर के सिंह शामिल थे। सिंधिया के कार्यालय ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘एयरलाइंस के प्रतिनिधियों ने माननीय मंत्री से मुलाकात की और आईबीसी की धारा 14 (3) के तहत एक अधिसूचना जारी करने से संबंधित संशोधन के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। इस संशोधन में 'सीटीसी' के दायरे में आने वाले विमान उपकरणों को स्थगन के आवेदन से छूट दी गई है।’’
सीटीसी यानी केपटाउन समझौता विमानों को पट्टे पर देने की गतिविधियों से संबंधित अंतरराष्ट्रीय समझौता है। इसमें कर्ज भुगतान में चूक की स्थिति में विमानों को वापस लेने से संबंधित प्रावधान किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: दिल्ली शराब घोटाले में अब AAP का नंबर आएगा? SC में बोले ASG एसवी राजू- आरोपी बनाने पर किया जा रहा विचार
Advertisement
Published By : Press Trust of India (भाषा)
पब्लिश्ड 17 October 2023 at 22:00 IST